शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी में यातायात पुलिस सुबह से ही जागरूकता अभियान चला रही है. रायपुर के 10 मुख्य चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है. जिन चौक चौराहों पर कार्रवाई की गई उन्हें आदर्श चौक बनाया जाना है.

एएसपी आरिफ शेख के निर्देश के बाद राजधानी में ट्रैफिक जागरूकता को लेकर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें तीन सवारी, रॉन्ग साइड, बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट, गलत नंबर वाली गाड़ियां और ग्रामीण परमिट लेकर शहर सीमा क्षेत्र में चलने वाले ऑटो पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है. इतना ही नहीं पुलिसकर्मी कार्रवाई में लापरवाही बरते, तो उसके खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसलिए पुलिस भी सख्ती से वाहनों को रोककर कार्रवाई कर रही है.

यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को जागरूक कर रही है कि हेलमेट पहनकर बाइक चलाए. इसके पूर्व भी हम हर रेट हेलमेट अभियान चलाए थे. जिसके तहत 25 हजार हेलमेट बांटे गए थे लेकिन उसके बावजूद भी देखा गया कि लोग हेलमेट नहीं पहन रहे हैं. रॉन्ग साइड वाहन चला रहे हैं यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तो इसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा राजधानी के 10 चौक को चिन्हांकित किया गया है जिसे आदर्श चौक बनाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हम संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं कि जब तक एम्फोर्समेंट नहीं होगा लोगों को कितना भी जागरूक कर ले लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं. इसलिए आज एम्फोर्समेंट की कार्रवाई करते हुए 10 चौकों पर एक अलग-अलग पेट्रोलिंग टीम लगाई गई है. प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. क्रेन पेट्रोलिंग लगाई गई है और थाना की टीम अलग से लगाई गई है. इन सब के साथ हम हर चौक पर एम्फोर्समेंट की कार्रवाई कर रहे हैं और यह कार्रवाई आने वाले समय पर भी लगातार जारी रहेगा.

इन 10 चौक-चौराहों पर हो रही कार्रवाई

जिन चौक-चौहारों पर यातायात पुलिस कार्रवाई कर रही है, उनमें शारदा चौक, जय स्तम्भ चौक, घड़ी चौक, भगत सिंह चौक, तेलीबांधा चौक, रेलवे स्टेशन चौक, टर्निंग पाइंट चौक, पंडरी बस स्टैंड चौक समेत 10 चौक पर चोकिंग अभियान चलाया जा रहा है.