लखनऊ. बिजली कर्मियों की हड़ताल से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति ने कार्य बहिष्कार आंदोलन वापस ले लिया है. कार्य बहिष्कार आंदोलन एक दिन पहले वापस लिया. बैठक में संयोजक शैलेंद्र दुबे ने इसकी घोषणा की.

65 घंटे चली हड़ताल से UP की जनता परेशान थी. इस मामले में रविवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और बिजली कर्मचारी नेताओं के बीच तीसरे राउंड की बैठक में बात बनी. इसके बाद बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म होने का ऐलान किया.

बताया जा रहा है कि सरकार ने जो 3000 लोगों को निकाला था, 22 लोगों पर एस्मा लगाया था, 29 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था…ये सब सरकार वापस लेगी.

इसे भी पढ़ें: समझौता वार्ता में नहीं पहुंचे ऊर्जा मंत्री; बिजली कर्मचारियों की हड़ताल पर बोले शैलेंद्र दुबे, 72 घंटे बाद आगे की रणनीति तय करेंगे

बता दें कि रविवार सुबह 11 बजे दूसरे राउंड की वार्ता के लिए कर्मचारी नेता बैठक में पहुंचे. करीब डेढ़ घंटे तक मंत्री का इंतजार किया. लेकिन ऊर्जा मंत्री नहीं आए. इसके बाद संघर्ष समिति के नेता लोग चले गए. विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के शैलेंद्र दुबे ने कहा कि ऊर्जा मंत्री ने रविवार को बातचीत के लिए बुलाया था. इसलिए, हम लोग आए थे. लेकिन, मंत्री नहीं आए.

इसे भी पढ़ें: बिजली कर्मियों की हड़ताल पर शिवपाल यादव बोले- अच्छे दिन का तो पता नहीं, हर तरफ है अर्जी और गुहार…