जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर की MBM इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में बीते दो दिन से जमकर बवाल हो रहा है। यहां एग्जाम देने की अनुमति नहीं देने पर छात्रों ने जमकर हंगामा कर दिया है। मंगलवार आधी रात टंकी पर चढ़ स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कॉलेज मैंनेजमेंट को सूचना दी लेकिन वीसी से लेकर प्रोक्टर किसी ने भी कॉल रिसीव नहीं किया। दोस्त को निलंबित करने से नाराज स्टूडेंट्स का कहना था कि यदि परीक्षा देने देंगे तो ही नीचे उतरेंगे। देर रात समझाइश के बाद करीब सवा एक बजे 7 स्टूडेंट्स को नीचे उतारा।

बुधवार को दोबारा शुरू हुआ हंगामा
मंगलवार को रात पुलिस ने किसी तरह हंगामा कर रहे स्टूडेंट्स को समझा दिया लेकिन बुधवार सुबह फिर छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया। बुधवार को बीई सेवन सेमेस्टर का एग्जाम था। सुबह 9 बजे एग्जाम में बैठने की मांग को लेकर दोबारा बवाल हो गया। रात में समझाइश दी गई थी कि वीसी प्रोफेसर अजय शर्मा से बात कर उन्हें एग्जाम में बैठने दिया जाएगा। जब सुबह एग्जाम देने नहीं दिया तो सभी दोबारा टंकी पर चढ़ गए। छात्र राजेश सोलंकी ने बताया कि 16 छात्रों को सस्पेंड करने के बाद 13 स्टूडेंट टंकी पर चढ़ गए थे। ये सभी फाइनल ईयर के स्टूडेंट है और सभी ब्रांच के हैं।

दोबारा मौके पर पहुंची पुलिस
एमबीएम यूनिवर्सिटी में दोबारा स्टूडेंट के टंकी पर चढऩे की सूचना मिली तो पुलिस अधिकारी बुधवार को फिर मौके पर पहुंचे। पीआरओ कैप्टन कमलेश कुमार ने बताया कि स्टूडेंट्स से माफीनामा लिखवाया और परिजनों को बुलाया गया है। इसके बाद ही फाइनल करेंगे कि स्टूडेंट एग्जाम दे पाएंगे या नहीं।