रायपुर. श्री शंकराचार्य नर्सिग कॉलेज हुडको में यातायात जागरूकता एवं साइबर अपराध से बचने के उपाय तथा महिला सुरक्षा से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत में शिल्पा साहू उप पुलिस अधीक्षक ने छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी अपराध से बचाव एवं कानून में महिलाओं को प्राप्त संरक्षण की जानकारी दी. साथ ही दुर्ग पुलिस द्वारा बनाये गए एप्लीकेशन ‘अभिव्यक्ति’ को सभी छात्राओं को मोबाइल में डाउनलोड कराया गया. इस एप से महिला सुरक्षा संबंधी लाभ की जानकारी दी गई. उन्होंने यह एप्लीकेशन मुसीबत में किस प्रकार हेल्प करता है, इसके बारे जानकारी दी.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं विश्वास चन्द्राकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उपस्थित रहे. एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा, सोशल साइट में दिए गए लिंक पर कभी भी विश्वास न करें तथा अपने निजी जानकारी फेसबुक पर कदापि साझा न करें, किसी भी प्रकार के कॉल पर विश्वास न करें. सड़क दुर्घटना से बचने के लिए दोपहिया वाहन में सदैव हेलमेट का उपयोग करें. हेलमेट का उपयोग करने से किसी कारणवश यदि आप सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं तो आप एक गंभीर चोट से बच सकते हैं.

यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने यातायात नियमों के बारे में पैदल चलने के नियम, दोपहिया वाहन चालन के पूर्व एवं बाद की सावधानियां, रोड मार्किंग, संकेत बोर्ड तथा गुडसेमेरिटन के महत्व के बारे में बताया. छात्र-छात्राओं से यातायात नियम संबंधी प्रश्न भी पूछे गए, सही उत्तर बताने वालों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान नसर सिद्धीकी उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) एवं निरीक्षक संतोष मिश्रा ने सायबर अपराध से बचने के लिए पासवर्ड संबंधी, ओटीपी, अपनी निजी जानकारी फेसबुक वाट्सअप एवं सोशल साईड में पोस्ट करने से बचने, ओएलएक्स एवं ऑनलाइन शॉपिंग लिंक से होने वाली ठगी के बारे में बताया.

कार्यक्रम के दौरान डॉ. दीपक शर्मा कोषाध्यक्ष श्री गंगाजल एजुकेशन सोसायटी, प्राचार्य, डॉ. वीना राजपूत, उप प्राचार्य डॉ. रवीना देथे, सउनि संगीता व रक्षा टीम एवं आरक्षक जावेद, आरक्षक सुरेश चौबे, साइबर सेल तथा आरक्षक तिलक साहू, मिथलेश देवांगन, यातायात पुलिस एवं शिक्षक उपस्थित रहे.