भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी के बीच कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. उज्जैन, मंदसौर, इटारसी में लगातार बारिश होने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है. नदी नाले भी उफान पर चल रहे हैं. सड़कों पर पानी भर आया है. वही प्रदेश में कुछ ऐसे भी क्षेत्र है, जहां आज पहली बार मानसून की बौछारे पड़ी है. मौसम विभाग ने एक बार फिर कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है.

इटारसी में रेलवे ट्रैक के नीचे बनी पुलिया पर पानी भर जाने से घंटों जाम लगा है. जिस कारण वहां लोग रेल पटरी से आना जाना करने लगे हैं, जो बड़ा जोखिम भरा रहता है. वही मंदसौर जिले की बात करे तो य़हां कल दूसरे चरण का मतदान होना है और मतदान केंन्द्रों में पानी भर आया है.

इधर उज्जैन में झमाझम बारिश से लोगों को तेज उमस से राहत मिली है. बताया जा रहा है कि यहां शुरुआती बारिश के बाद लंबी खेच के बाद जमकर बदरा बरसे है. बारिश से यहां कई सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है.

Also Read – MP Weather: प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

वही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश की चेतावनी के बीच डिजास्टर मैनेजमेंट को अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए है. बाढ़ के हालात बनने पर रेस्क्यू टीम भी पूरी तरह से तैयार है. बाढ़ में फंसे लोगों की ड्रोन से तलाश की जाएगी.

Also Read – Corona Breaking: MP में फिर बढ़ रहा कोरोना, इन जिलों में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

एमपी के गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड, नीमच, मंदसौर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वही उमरिया, डिंडोरी, सागर, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बेतूल, हरदा, खंडवा, इंदौर, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus