रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्य चुनाव पदाधिकारी सुब्रत साहू को राज्य सरकार ने रिलीव कर दिया है. उन्हें स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव के पद से मुक्त किया गया है. अभी तक वे मुख्य चुनाव पदाधिकारी के साथ प्रमुख स्वास्थ्य सचिव का काम देख रहे थे. इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग से सरकार से कहा था कि वे अब केवल चुनाव आयोग का कामकाज देखें.

उनकी नियुक्ति जब मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रुप में हुई थी. तब राज्य सरकार के आग्रह पर चुनाव आयोग ने उन्हें स्वास्थ्य सचिव के तौर पर काम करने की छूट दे रखी थी. चूंकि अगले कुछ महीनों में चुनाव है. लिहाज़ा उन्हें रिलीव करने को कहा गया.

सुब्रत साहू की जगह अब निहारिका बारिक की नियुक्ति की गई है. वे स्वास्थ्य विभाग के सचिव का काम देखेंगी. निहारिका के पास स्वास्थ्य के साथ संस्कृति और पर्यटन का अतरिक्त प्रभार भी रहेगा.

आईएएस अंबलगन पी को पीएचई का सचिव बनाया गया है. यह उनका स्वतंत्र प्रभार होगा. राजभवन के उप सचिव जन्मेजय महोबे को मार्कफेड का नया एमडी बनाया गया है. हेमंत पहारे को ग्रामोद्योग का नया सचिव बनाया गया है.