गुजराती मनी मैनेजमेंट करना अच्छे से जानते हैं.

अहमदाबाद. हाल ही में अक्षय कुमार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंटरव्यू लिया. यहां अक्षय और पीएम मोदी आपस में मजाक कर रहे हैं कि कैसे गुजराती आदमी अपने पैसे को पक्का करता है. शायद यही वजह है कि गुजराती कारोबारी देश के सबसे सफल कारोबारी होते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मानते हैं कि गुजराती अपने बिजनेस प्रोजेक्ट को लेकर कॉस्ट कम करने को लेकर बहुत मेहनत करते हैं. आइए जानते हैं कि देश के सबसे सफल कारोबारियों में गुजराती नाम सबसे ज्यादा क्यों शामिल हैं. गुजराती व्यक्ति क्यों सफल कारोबारी होते हैं और वह कैसे किसी डील पर काम करते हैं.

आइए जानते हैं गुजरातियों के सक्सेस मंत्र, PM मोदी ने भी बताया राज

हाल ही में हुई वाराणसी की रैली में पीएम ने खुद को अहमदाबादी बताते हुए हैं बीजेपी कार्यकर्ताओं को फ्री में चुनाव लड़ने के कुछ टिप्स दिए थे. मोदी ने बताया कि जब गुजराती और अहमदाबादी कोई चीज खरीदने जाते हैं तो एक-एक पैसे का हिसाब लगाते हैं. गुजराती अच्छी डील्स लेने में माहिर हैं. बैंक से लोन लेने जाते हैं, तो 10 बैंक का चक्कर काटते हैं. एक बैंक में 10-10 बार जाते हैं और देखते हैं कि कम रेट पर कौन सा बैंक लोन दे रहा है. अगर कोई आधा फीसदी भी कम कर दे तो खुशी मनाते हैं.

परिवार में कारोबारी जीन्स

आपने शायद ही सुना हो कि गुजराती व्यक्ति सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि गुजराती परिवार में ज्यादातर मामा, मौसा, काका, भाई या पापा कोई न कोई बिजनेस जरूर करता मिलेगा. गुजराती परिवारों में बच्चो को कारोबारी टिप्स इन लोगों से बचपन में ही मिलने लगते हैं. गुजराती व्यक्ति को कारोबार करने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती. इनके जीन्स में कारोबार बसा होता है. इसका सबसे अच्छा उदाहरण है धीरूभाई अंबानी.

हमेशा अपने लिए करते हैं काम

गुजरातियों को दूसरे लोगों के ऑर्डर लेना पसंद नहीं होता. गौतम अडानी और धीरूभाई अंबानी ने बताया कि उन्हें दूसरों से ऑर्डर लेना पसंद नहीं था. वह हमेशा अपने लिए काम करना चाहते हैं. धीरूभाई अंबानी ने एक बहुत मशहूर बात कही थी कि अपने सपनों को पूरा करों, नहीं तो कोई और अपने सपनों को पूरा करने के लिए आपको हायर कर लेगा. गौतम अडानी ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें दूसरों से ऑर्डर लेना पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने अपना कारोबार करने के बारे में सोचा.

अच्छे सेल्समैन

गुजराती अच्छे सेल्समैन होते हैं. सामान बेचना उनके बाएं हाथ का काम है. धीरूभाई अंबानी इसका बेस्ट उदाहरण है.

बेस्ट मनी मैनेजर

गुजराती गणित में उतने अच्छे नहीं होते लेकिन वह मनी मैनेजमेंट करना अच्छे से जानते हैं. गुजराती ऐसा मानते है कि उन्हें कोई धोखा नहीं दे सकता.

रिस्क लेने से नहीं घबराते

गुजराती रिस्क लेने से नहीं घबराते. वह अपनी जिंदगी को भी ऐसे ही जीते हैं. इसका बेस्ट उदाहरण हैं मुकेश अंबानी. जियो का बिजनेसप्लान आज सब लोगों के लिए उदाहरण हैं.