जशपुर। नदी तट पर अंतिम संस्कार के दौरान अचानक आई बाढ़ आने से शव पानी में डूब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. घटना जिले के नगर पंचायत गार्डन के वार्ड नंबर 2 की है.

जानकारी के अनुसार इस वार्ड निवासी पहाड़ी कोरवा पिंटू कोरवा का बीती रात लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे शहर के वार्ड नंबर छह में दोड़की नदी के किनारे मृतक के परिजन व पड़ोसी अंतिम संस्कार कर रहे थे.

इस दौरान अचानक नदी में तेज बाढ़ आ गई, जिसके बाद लोग आग लगाकर जान बचाकर भागने लगे. नदी की बाढ़ में काफी पानी नीचे आ गया, जिससे जलती चिता पानी में डूब गई. हालांकि, कुछ देर बाद पानी कम हुआ, जिसके बाद चिता में आग लग गई और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

मृतक विनोद कुमार के परिजनों और भाई महादेव साईं ने बताया कि पुरखों के समय से ही उनके समाज के लोग नदी के किनारे दाह संस्कार करते आ रहे हैं. डोंडकी नदी पर बड़े पुल की व्यवस्था नहीं है, जिससे बरसात के दिनों में नदी पार करना मुश्किल हो जाता है.

कोरवा समाज के लोगों ने प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अंतिम संस्कार की समुचित व्यवस्था की मांग की है. अब तक नगर पंचायत की ओर से उन्हें मुक्तिधाम की सुविधा नहीं दी गई है. नदी के किनारे अंतिम संस्कार करना पड़ता है. बरसात के दिनों में इस तरह की दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.