सतीश चांडक, सुकमा। जहाँ एक और नक्सल गतिविधियों पर आंतरिक सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार बैठक ले रहे थे वही दूसरी और जिला पुलिस बल ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस का कहना है कि इन सभी नक्सलियों पर आपराधिक मामले दर्ज थे।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जिला बल और डीआरजी की टीम ने तोंगपाल थानाक्षेत्र में दबिश देकर पांच नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस की माने तो दशरू पिता बुधरा गांव केरमेट्रेटी ओड़ीसा, मड़कामी सोमडू पिता हूँगा चांदमेटा थाना दरभा, वेट्टी सुकड़ा पिता वेट्टी हूँगा जो चांदमेटा निवासी, गंगाराम धुरवा पिता मोंगला जो कोटवापदर ओड़ीसा, हड़मा मड़कामी जो गोगापदर ओड़ीसा निवासी है।
ये सभी नक्सलियों पर 7 अगस्त को ग्राम मुण्डागढ़ के पास स्थित पहाड़ी में पुलिस पार्टी पर विस्फोट कर फायरिंग की थी। जिसके बाद पुलिस को तलाश थी। गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से जेल भेजा गया।