रायपुर. सुपेबेड़ा के दौरै पर गए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि वर्ष 2005 से ग्रामीणों में यह बीमारी बढ़ी है, लेकिन इसके पीछे के कारण अभी तक सामने नहीं आए हैं.

सिंहदेव ने रायपुर में पत्रकारों से चर्चा में बताया कि सुपेबेड़ा के लोगों का कहना है कि पानी का स्तर वहां तक पहुंच गया है, जहां फ्लोराइड है. यह अलेक्ज़नड्राइड के लिए ब्लास्ट करने की वजह से हुआ है. थाईलैंड के दौरे को लेकर उन्होंने बताया कि वहां के लोग सरकार से यूनिवर्सल हेल्थ केयर की उम्मीद रखते हैं. हर व्यक्ति का डाटा एक केंद्र में है. वहां हेल्थ सिक्योरिटी आर्गेनाइजेशन का कानून बनाकर स्वास्थ्य सेवा का संचालन किया जा रहा है.

उनका दृष्टिकोण अलग है : पत्रकार वार्ता के दौरान सिंहदेव ने थाईलैंड दौरे को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक की टिप्पणी पर कहा कि इसपर क्या कह सकता हूं. उनका दृष्टिकोण कुछ विशेष है तो क्या कहूं.

विश्वास की कमी ज्यादा है : सुपेबेड़ा के किडनी प्रभावित लोगों के सवाल पर उन्होंने कहा कि विश्वास की कमी ज्यादा है. लोग जांच कराना नहीं चाहते. तंत्र से विश्वास उठ गया है. ये तंत्र की कमी है. लोग पोस्टमार्टम तक नहीं कराना चाहते हैं.

मेकाहारा में होगी रुकने की व्यवस्था : सिंहदेव ने कहा कि मेकाहारा में मरीज और उनके परिजनों से व्यवहार ठीक नहीं होता. इलाज के लिए आने वाले मरीज और उनके परिजनों के लिए रुकने की व्यवस्था की जाएगी.