मुकेश सेन, टीकमगढ़/ मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। जैन तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में जैन समाज के लोगों ने बाजार में रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के निवास का घेराव किया और एक ज्ञापन केंद्रीय मंत्री को सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल घोषित न किया जाए।

बैंक अधिकारी ने महिला से किया रेप: नौकरी का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार, कोर्ट ने भेजा जेल

झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले में छोटा नागपुर पठार पर स्थित जैन तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने का विरोध लगातार जारी है। आज जैन समाज के लोगों ने केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार का घेराव किया। वहीं केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आपकी भावनाओं को देखते हुए इसके पहले ही वे केंद्रीय पर्यटन मंत्री तक आपकी बात पहुंचा चुके हैं।

पत्रकार ने लगाई फांसी: पत्नी और बच्चे घूमने गए थे मुंबई, दोस्त ने घर जाकर देखा तो फंदे पर लटकता मिला

घंटी और सिटी बजाकर जताया विरोध


-अतिशय क्षेत्र सम्मेद शिखर जी के पक्ष में अलग अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन,सांसद के घर का घेराव,

वहीं अशोकनगर में सांसद डॉक्टर के पी यादव के निवास पहुंचकर जैन समाज ने प्रदर्शन किया। इस दौरान जैन समाज के लोगों ने घंटी और सिटी बजाकर विरोध जताया।

हथकड़ी तोड़कर भागा आरोपी: मुलायजा के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी पुलिस, तलाश जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus