शब्बीर अहमद,भोपाल। भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में स्कूलों में सूर्य नमस्कार के आदेश के विरोध में स्वर उठने लगे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के विरोध के बाद मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक ने भी इस आदेश का विरोध किया है।

Read More :  प्यार, परिवार और पिटाईः कोर्ट मैरिज करने पहुंचा था प्रेमी जोड़ा, भनक लगते ही युवती के परिजनों ने की जमकर पिटाई 

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूज ने कहा है कि इस्लाम में अल्लाह के अलावा किसी और की इबादत नहीं कर सकते है। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार में कुछ जगहों पर जो बोल है उसे बोलने की इस्लाम इजाजत नहीं देता है। इसी बात को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड भी कह रहा है। उन्होंने कहा कि ये अनिवार्य नहीं होना चाहिए जिससे करना है वो करें जिसे नहीं करना वो न करे।

Read more : शादियों पर फिर कोरोना का साया: बैंड-बाजा-बारात पर लग सकता है ग्रहण, जानिए क्यों है असमंजस बरकरार ? 

बता दें कि भारत सरकार ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के स्कूलों में 1 जनवरी से 7 जनवरी तक सूर्य नमस्कार का निर्देश दिए गए है। इसका ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी विरोध कर रहा है। इसी कड़ी में एमपी के कांग्रेस विधायक आरिफ ने भी इसका विरोध जताया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus