मेलबोर्न। टी-20 महिला विश्व कप के खिताबी मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए 185 रन का लक्ष्य दिया है. आस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाने में कामयाब रही.

विश्व महिला दिवस के अवसर पर मेलबर्न के ऐतिहासिक एमसीसी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे खिताबी मुकाबले में टॉस जीतने के बाद आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ओपनर बल्लेबाजों ने फैसले को सही साबित करते हुए जोरदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी बनाई. लेकिन ओपनर एजे हैली (39 गेंदों में 75 रन) के आउट होने के बाद उनके बाद आने वाले बल्लेबाज वैसे रनों की गति को वैसे नहीं बना कर रख पाए.

हालांकि, एक तरफ ओपनर बीएल मूने टिकी रहीं, लेकिन दूसरी ओर से विकेटों का गिरना जारी रहा. 20 ओवर के समाप्त होने पर मूने जहां 78 रन बनाकर नॉट आउट रहीं, वहीं दूसरी ओर कप्तान एमएम लेनिंग 16 रन, ए गार्डनर 2 रन, आरएल हेयन्स 4 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए. अंत में एनजे केरी (5) मूने के साथ टिकी रहीं. भारत की ओर से सफल गेंदबाज दिप्ती शर्मा रहीं, जिन्होंने 2 विकेट लिए, वहीं पूनम यादव और राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया.