स्पोर्ट्स डेस्क. आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है. अभी ग्रुप मैच खेले जा रहे हैं जिसमें शीर्ष-2 पर रहने वाली टीमें सुपर-12 में अपनी जगह बना लेगी. सुपर-12 की शुरुआत 22 ऑक्टूबर को गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में होने वाले मैच के साथ शुरू होगा.

उसी दिन इंग्लैंड की भिड़ंत अफगानिस्तान से होगी. इस रिपोर्ट में हम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टूर्नामेंट के इतिहास के कुछ रोचक तथ्य और आंकड़ें लेकर आए हैं. आईए जानते हैं.

  1. महेंद्र सिंह धोनी के नाम बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 32 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का रिकॉर्ड है.
  2. वेस्टइंडीज की टीम ही 2 बार टूर्नामेंट (2012 और 2016) जीतने में कामयाब रही है.
  3. एबी डिविलियर्स के नाम सबसे ज्यादा 23 कैच लपकने का रिकॉर्ड है.
  4. टी20 विश्व कप में 2 शतक सिर्फ क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा आंकड़ा छुआ था.
  5. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए सर्वाधिक 26 विकेट लिए हैं.
  6. किसी भी मेजबान देश ने टी20 विश्व कप नहीं जीता है और न ही किसी मौजूदा चैम्पियन ने.
  7. ऑस्ट्रेलिया को 2007 में पहले मैच में जिम्बाब्वे ने 5 विकेट से हराया था.
  8. श्रीलंका के नाम सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड है जिसने कीनिया के खिलाफ 2007 में 6 विकेट पर 260 रन बनाए थे.
  9. महेला जयवर्धने ने टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा 1016 रन बनाए हैं.
  10. टी20 विश्व कप में पहली हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाई थी.
  11. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने टी20 विश्व कप में सर्वाधिक 41 विकेट लिए हैं.
  12. टी20 विश्व कप में न्यूनतम स्कोर 39 रन है जो नीदरलैंड ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.
  13. टी20 विश्व कप में एकमात्र बॉल आउट भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में खेला गया था. इसके बाद से एक ओवर का एलिमिनेटर या सुपर ओवर खेला जाता रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus