T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान को हार मिली है. इस हार में 5 खिलाड़ी विलेन साबित हुए.

T20 World Cup 2024:  इन दिनों अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है. इस मेगा टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलने उतरी पाकिस्तान टीम को अमेरिका के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद क्रिकेट जगत में पाकिस्तान टीम की खूब आलोचना हो रही है. पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 159 रन किए थे, जवाब में अमेरिका 3 विकेट खोकर स्कोर बराबर किया, फिर सुपर ओवर हुआ, जिसमें पाकिस्तान टीम 19 रन नहीं बना सकी और मैच हार गई. इस हार में पाकिस्तान के लिए 5 खिलाड़ी विलेन साबित हुए हैं. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

मैच के बाद कप्तान बाबर आजम ने भी कहा कि ‘बल्लेबाजी में पहले 6 ओवरों का हमने फायदा नहीं उठाया, जब आप लगातार विकेट गंवाते हैं तो फिर बैकफुट पर आ जाते हैं. एक बल्लेबाज के तौर पर आपको आगे आकर साझेदारी करनी होती है. बाबर का ये बयान उन बल्लेबाजों पर निशाना था, जो इस मैच में अमेरिका के सामने फ्लॉप रहे. नीचे जानिए ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने टीम की लुटिया डुबोने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

इन 5 खिलाड़ियों ने डुबोई टीम की नैया!

  1. मोहम्मद रिजवान- रिजवान टीम के भरोसेमंद प्लेयर हैं, जो ओपनिंग में आकर टीम को तेज शुरुआत दिलाते हैं, लेकिन अमेरिका के खिलाफ वो 8 गेंदों पर महज 9 रन बना पाए. उन्होंने गेंद को डिफेंड करने के चक्कर में स्लिप में कैच दे दिया. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …
  2. उस्मान खान- उस्मान खान ने PSL 2024 में दमदार प्रदर्शन के कारण टीम में जगह बनाई है, लेकिन विश्व कप के पहले ही मैच में वो फ्लॉप रहे, जबकि उस्मान एक आक्रामक बैटर हैं, जिनके पास शानदार शॉट्स हैं, लेकिन वो पहले ही मैच में छक्का लगाने के लिए गलत शॉट खेलकर आउट हुए.
  3. फखर जमान – बाएं हाथ का ये सीनियर खिलाड़ी चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरा था, जब टीम को एक साझेदारी की जरूरी थी, तभी फखर छक्का मारने के चक्कर में एक कैच दे बैठे और अली खान का शिकार बने. उन्होंने 7 गेंदों पर 11 रन बनाए.
  4. आजम खान- आजम खान का खराब फॉर्म जारी है. वे अभ्यास मैच के बाद अमेरिका के खिलाफ डक पर आउट हुए. आजम खान छठवें नंबर पर उतरे थे. उनके पास बड़े शॉट खेलने की जबरदस्त क्षमता भी है, लेकिन एन वक्त पर वो फ्लॉप हो गए.
  5. इफ्तिखार अहमद- इस दाएं हाथ के पावर हिटर ने सुपर ओवर में निराश किया. कप्तान ने उन्हें ओपनिंग भेजा था, लेकिन वो अमेरिकी गेंदबाज सौरव नेत्रवलकर के सामने बेबस दिखे. वे सुपर ओवर में 1 चौका लगाकर आउट हो गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें सबसे बड़ा विलेन करार दिया जा रहा है.