कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। कमलनाथ द्वारा कथा कराने और INDIA गठबंधन से जुड़े लोगों के सनातन को खत्म करने की बात कहने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन जिस तरीके से सनातन धर्म पर टीका टिप्पणी कर रही है. ऐसे अनुचित बयानों की जितनी भी हम निंदा करें कम है. INDIA गठबंधन के लोगों का कहना है कि सनातन धर्म का विनाश होना चाहिए. सनातन धर्म पूर्ण रूप से नष्ट हो जाना चाहिए. यही है इंडिया गठबंधन का असली चेहरा, जो मध्य प्रदेश और देश की जनता के समक्ष में रखना चाहता हूं. ये एक गुट 28 दलों की है. देश को विनाश के पथ पर ले जाने के लिए, सनातन धर्म को नष्ट करने के लिए, भ्रष्टाचार व्यापक करने के लिए, तुष्टिकरण व्यापक करने के लिए. यही इनका असली चेहरा है.

यह पूरा साल भारत की जी20 की अध्यक्षता का था

G20 को लेकर सिंधिया ने कहा कि G20 की तैयारी केवल 8, 9 और 10 तारीख तक सीमित नहीं रही है. यह पूरा साल भारत की जी20 की अध्यक्षता का वर्ष रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद एक-एक कार्यक्रम में रुचि ली है. ये अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम भारत की राजधानी के अलावा मुंबई और दो-तीन अन्य शहरों तक सीमित होते थे. लेकिन 52 शहरों में इस बार कार्यक्रम हुए हैं. हमें बहुत गर्व है. इन 52 शहरों में ग्वालियर भी शामिल रहा है. B20 का कार्यक्रम पिछले हफ्ते ही ग्वालियर में आयोजित किया था.

Krishna Janmashtami: भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम में मनाया गया जन्माष्टमी पर्व, 64 दिनों तक रहकर प्राप्त की थी शिक्षा

भारत की जनता इसे पर्व के रूप में मनाएगी

आखिरी तीन दिवसीय बैठकों के लिए भारत में उपस्थित होने अमेरिका से लेकर फ्रांस सहित अन्य देशों से शख्सियत आ रही है. अलग अलग देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आज भारत आने वाले हैं. कल से कार्यक्रम शुरू होंगे. पूरी तरह से हम तैयार है, पूरी दिल्ली सजी हुई है. हमारे अंतरराष्ट्रीय मेहमानों का अतिथि देवो भव विचारधारा के देश में उनका आगमन हो रहा है. इस मौके को भारत की जनता पर्व के रूप में मनाएगी. देश-विदेश के नेताओं के दिमाग में ही नहीं बल्कि दिल और मन में भी एक अमिट छाप भारत की जनता जरूर छोड़ेगी.

पूर्व बिशप पीसी सिंह का एक और कारनामा उजागर: 80 साल पुरानी लीज की जमीन को 87 लाख की डीड में सौंपी, EOW ने दोनों पर दर्ज की FIR

जन्माष्टमी की धूम

आज देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश और प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के रास्ते पर हम सभी चलें. मैंने भी भगवान श्री कृष्ण का पूजन कर सौभाग्य प्राप्त किया है. जीवन में मोक्ष प्राप्ति के लिए अच्छे कर्म की सीख भगवान श्री कृष्ण से मिलती है.

Jyotiraditya Scindia
Jyotiraditya Scindia

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus