चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद एआईडीएमके के मुख्यमंत्री इडापड्डी के पलानीस्वामी ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं चुनाव में जीत हासिल करने वाली डीएमके के नेता एमके स्टालिन आज-कल में बतौर मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण की तारीख की घोषणा करने की संभावना है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए शपथ ग्रहण सामान्य होगा.

बता दें कि तमिलनाडु में जे जयललिता की गैर मौजूदगी में भी तमाम आशंकाओं को गलत ठहराते हुए एआईडीएमके ने सम्मानजनक प्रदर्शन किया है. 234 सदस्यों वाली विधानसभा में एआईडीएमके ने एआईडीएमके को 78 सीटें मिली हैं, वहीं डीएमके ने 155 सीटों पर जीत हासिल की है. इसकी तुलना अगर 2019 के लोकसभा चुनाव से करें तो एआईडीएमके को डीएमके ने जोरदार पटखनी दी थी. इस बार का विधानसभा चुनाव भी पिछली बार की तरह दो ध्रुवों – एआईडीएमके पर बंटा रहा. दोनों गठबंधनों से अलग रहने वाले दल मतदाताओं में अपनी पैठ नहीं बना पाए.

इसे भी पढ़ें : लल्लूराम डॉट कॉम की मुहिम: ये मशहूर ढाबा जरूरतमंदों को दे रहा मुफ्त में खाना, ऐसे करें संपर्क…

फिल्म के बाद राजनीति में अपनी भूमिका तलाश रहे कमल हासन को चेन्नई के कोवई दक्षिण क्षेत्र में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनिथा श्रीनिवासन पराजित किया. केवल कमल हासन की मक्काल निधी मैम ही नहीं अन्य क्षेत्रीय पार्टी नाम तमिलार काची की अगुवाई कर रहे सीमान और अम्मा मक्काल मुनेंत्र कजगम की अगुवाई कर रहे टीटीवी दिनाकरन को भी हार का सामना करना पड़ा. वहीं कांग्रेस की बात करें तो डीएमके के साथ गठबंधन कर अपनी इज्जत बचाने में कामयाब रही, वहीं भाजपा ने भी एआईडीएमके के साथ गठबंधन कर अपनी सीटों की संख्या को बढ़ाने में सफल रही है.

Read more : Yemen Hit by Heavy Rains Causing Flood; 4 Dead and Several Others Go Missing