सागर. प्रशासन की ऐसी लापरवाही सामने आई है, जिसकी वजह से एक बड़ी तबाही मच सकती थी. बातदें कि सागर-कानपुर हाईवे पर बीती रात को एलपीजी गैस से भरा टैंकर दुर्घटना के बाद पलट गया था. हादसे के बाद रात भर ये टैंकर वहीं पर पलटा रहा और टैंकर में भरी 18 टन गैस रिसती रही. आसपास सैकड़ों सागौन के पेड़ है. हाईवे से गुजरते वक्त कोई वाहन चालक यदि जलती हुई तीली या सिगरेट भूल से फैंक देता तो तबाही मच जाती.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिले के शहगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर कानपुर रोड पर हीरापुर के पास एलपीजी गैस से भरा टेंकर ओवरटेक के समय अनियंत्रित होकर पलट गया. इस टेंकर में लगभग 18 टन एलपीजी गैस थी.पुलिस को सूचना देने के बाद भी इस टैंकर को मौके से नहीं हटाया गया और न ही ये चैक किया गया कि गैस का रिसाव तो नहीं हो रहा.

इधर, आसपास सैकड़ों सागौन के वृक्षों के बीच एलपीजी गैस का रातभर रिसाव होता रहा. सुबह तक टेंकर से 18 टन एलपीजी गैस पूरे जंगल में फैल चुकी थी. वह तो गनीमत है कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. नहीं तो एक बड़ी तबाही मच सकती थी.

देखिये वीडियो –

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=n3WAuOBxvrc[/embedyt]