
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से लोगों को हंसाते आ रहा है. यह एक ऐसा शो है, जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. हर किरदार की अपनी अलग पहचान है, लेकिन कुछ समय से तारक मेहता के उलटे चश्में के कई कलाकार धीरे-धीरे शो छोड़ता जा रहा है. सबसे पहले मां बनने के बाद दया बेन का शो से जाना और उसके बाद मंजे हुए कलाकारों में शैलेश लोढ़ा का शो को अलविदा कहना एक बड़ा झटका लगने के समान था, लेकिन अब भी लोगों को यह बात पता नहीं कि शैलेश लोढ़ा और सीरियल में उनकी पत्नी का रोल निभा रही नेहा, आखिरी शो छोड़कर क्यों गए?

हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शैलेश लोढ़ा और नेहा का शो को छोड़ने का कारण मेकर्स से तनाव के साथ-साथ पैसा नहीं मिलने का भी है. ऐसा बताया जा रहा है कि शैलेश लोढ़ा का लाखों रुपए अभी तारक मेहता के मेकर्स में बकाया हुआ है. कुछ इसी तरह की बातें उनकी पत्नी का रोल कर रही अंजली यानी कि नेहा के लिए भी सुनी जा रही है. नेहा को भी उनका पैसा अब तक नहीं मिला है. यही कारण है कि उन्होंने भी सोच से अलविदा कह दिया है. हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

शो से अंजली तारक मेहता और दया बेन का जाना आज भी तारक मेहता के दर्शकों को खल रहा है. लोग अब भी उसी इंतजार में की मेकर्स से शैलेश लोढ़ा और नेहा का पैचअप हो जाए और वह एक बार फिर से लोगों को हंसाने तारक मेहता की टीम में वापस आ जाए . ठीक इसी तरह समय-समय पर दिशा वकानी के लिए यह सुनाई देता है. शो में आने वाली है, लेकिन इंतजार, इंतजार ही बनकर रह जाता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक