प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां स्कूल के छात्राओं ने अपने शिक्षक पर अश्लील हरकत और छेड़खानी का आरोप लगाया है. छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले प्राइमरी के शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.

दरअसल, अंतू थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गड़ही पाराहमीदपुर के शिक्षक संतोष कुमार बरनवाल पर छात्राओं ने अश्लील हरकत और छेड़खानी का आरोप लगाया था. मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए शिक्षक पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया और आज शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- फांसी के फंदे पर पति को झूलते देख पत्नी ने भी फांसी लगाकर की आत्महत्या

बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से छात्राएं अपने परिजनों से शिक्षक की इस काली करतूत के बारे में बता रही थीं. जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से की. कक्षा पांच की बच्चियों ने आरोप लगाया कि गुरुजी गंदी तरीके से छूते हैं और गंदी बातें करते हैं. एक अन्य छात्रा का आरोप है कि शिक्षक छात्राओं को पहले कमरे में बुलाते थे और लड़कों को नहीं आने देते थे, जिसके बाद अश्लील हरकत करते थे.

इसे भी पढ़ें- छात्रा को अगवा कर 5 दरिंदों ने किया गैंगरेप, बनाया अश्लील वीडियो…

मामले की जानकारी परिजनों को लगते ही उनका गुस्सा फूट पड़ा और शुक्रवार को विद्यालय पहुंचकर शिक्षक को स्कूल के कमरे में बंधक बना लिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को बंधक से मुक्त कराकर मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

परिजनों ने बताया कि शिक्षक यह हरकत बीते दो सालों से ऐसी गंदी हरकत करता था, लेकिन हमें बच्चों की बातों पर विश्वास नहीं होता था. शिक्षक पर धमकी देने का भी आरोप लगा है. बच्चियों ने रो-रोकर जब बताया तब जाकर पता चला.

इसे भी पढ़ें- जिला अस्पताल में वाहनों को नहीं मिली एंट्री, पीठ पर लाद कर लाना पड़ा मरीज

वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि अंतू थाना क्षेत्र के पारा में शुक्रवार को एक शिकायत मिली थी, जिसमें प्राइमरी स्कूल के टीचर के द्वारा बच्चों के साथ छेड़खानी की जा रही थी. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की. तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज करते हुए टीचर को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया गया. मामले में जल्द चार्जशीट लगाकर स्पीडी ट्रायल करके प्रभावी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने बताया कि मामले में धारा 354क व 9एल/10 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus