बड़वानी/दतिया/सिवनी। मध्यप्रदेश में आज सीएम शिवराज प्रदेशभर के शिक्षकों की क्लास लगाई वहीं बड़वानी, दतिया और सिवनी के शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मांगों को लेकर सीएम ने नाम कलेक्टर और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

समीर शेख बड़वानी। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने सहित शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंच मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। आजाद अध्यापक संघ मध्य प्रदेश के बैनरतले जिले के समस्त शिक्षकों ने बड़वानी जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर शहर के मीडिल स्कूल ग्राउंड में विरोध प्रर्दशन किया। स्कूल ग्राउंड से बड़ी संख्या में पैदल रैली शहर के प्रमुख मार्गो से निकालते हुए कारंजा चौराहा पहुंचे यहां से सभी शिक्षक बाइक रैली से कलेक्ट्रट पहुंचे जहां अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

संघ के चंद्रशेखर चटर्जी ने बताया कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बंद कर न्यू पेंशन स्कीम एनपीएस दी जा रही है। वर्तमान में शासकीय कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह राशि काटी जाती है। शासन द्वारा 14% राशि मिलाई जाती है, किंतु यह एकत्रित राशि एनपीएस के अधीन होकर मार्केट रिपोर्ट पर निर्भर रहती है। कर्मचारी नौकरी में रहते हुए अपनी पूरी जिंदगी शासन के कार्यों में लगा देते हैं किंतु सेवानिवृत्ति के उपरांत वर्तमान वेतन का केवल लगभग 6 से 8% ही पेंशन मिलती है। इस महंगाई में उस पेंशन से परिवार का पालन पोषण करना असंभव है।

वर्तमान में बहुत से साथी सेवानिवृत्त हुए हैं जो लगभग 15 सौ से 2000 तक ही पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति पदोन्नति जल्द ही प्रदान की जावे क्रमोन्नत प्राथमिक शिक्षकों का ऑनलाइन सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान किया जाए। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सन 2004 से शासकीय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बंद कर दी गई है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे पूर्ण नहीं की जाती है तो ऐसी स्थिति में सरकार के खिलाफ कलम बंद आंदोलन भी किया जाएगा।

रवि रायकवार, दतिया। जिले में भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी संघों ने आंदोलन का शंखनाद किया। स्थानीय गगोटिया मन्दिर पर शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कर्मचारियों ने कहा कि हमारे साथ कर्मचारियों के 58 संगठन और देश के 36 राज्यों के लाखों कर्मचारी हमारे साथ हैं। गांधीवादी तरीके से आंदोलन आगे बढ़ाएंगे और पुरानी पेंशन को बहाल करवा कर ही दम लेंगे।

निशांत राजपूत सिवनी। जिले के मुख्य चौक चौराहों पर आज पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आजाद अध्यापक संघ के बैनर तले रैली निकाली गई। पुरानी पेंशन बहाली समेत कई मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। शिक्षकों द्वारा अनुकंपा नियुक्ति और क्रमोन्नति फिर से शुरू करने की सरकार से मांग की। सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।

सुसाइड का LIVE VIDEO: पत्नी और ससुराल वालों से परेशान युवक ने लगाई फांसी, लगाए कई गंभीर आरोप, Facebook पर किया लाइव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus