बलौदाबाजार. कसडोल विकासखंड का परसापाली गांव में स्थित प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक मेघनाथ साहू बच्चों के भीतर आत्मविश्वास जगाने और सामान्य ज्ञान से परिचित कराने एक नई पहल कर रहे हैं, प्रसिद्ध टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर. इस पहल का सुखद परिणाम भी सामने आने लगा है.
चार शिक्षक-शिक्षिकाओं वाले इस स्कूल में वर्ष 2015 से की जा रही इस पहल का सुखद परिणाम भी मिलने लगा है. बच्चे सामान्य ज्ञान के साथ ही साथ सांस्कृतिक गतिविधियों और विज्ञान व गणित जैसे विषयों की शिक्षा खेल-खेल में जवाब दे रहे हैं. इससे बच्चों मे पढाई के प्रति रूचि भी जागृत हो रही है, वहीं पालक भी अपने बच्चों के विकास को लेकर आशान्वित है. आज इस स्कूल को लेकर विकासखंड कसडोल मे ही नहीं जिले व प्रदेश मे जाना जाने लगा है.
देखिए वीडियो… [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=O30bK22KKSA[/embedyt]