स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला  मुकाबला आज खत्म हो गया है, मैच के चौथे ही दिन मुकाबले का परिणाम आ गया है जहां टीम इंडिया को अपने खराब खेल का खामियाजा भुगतना पड़ा है भारतीय टीम को न्यूजीलैंड  ने 10 विकेट से हरा दिया है।

आज  जैसे ही चौथे दिन का खेल शुरू हुआ, भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 144 रन 4 विकेट से आगे खेलना शुरू किया जहां टीम इंडिया दूसरी पारी में भी 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी, भारतीय टीम 191 रन पर ढेर हो गई।

इस तरह से टीम इंडिया ने कीवी टीम के सामने दूसरी पारी में महज 9 रन की चुनौती ही रख पाई , जिसे कीवी टीम के बल्लेबाजों ने आसानी से कोई विकेट खोए हासिल कर लिया, और 10 विकेट से जीत हासिल कर ली।

दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे, मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में रहाणे 29 रन बनाकर आउट हुए, हनुमा विहारी 15 रन और रिषभ पंत 25 रन बनाकर आउट हुए।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों में दूसरी पारी में ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी ने सबसे ज्यादा विकेट निकाले। ट्रेंट बोल्ट ने जहां 4 विकेट निकाले तो वहीं टिम साउथी को 5 विकेट मिले।

साल की शुरुआत टेस्ट में हार के साथ

साल 2019 में टीम इंडिया को जहां टेस्ट मैच में एक भी हार नहीं मिली थी लेकिन साल 2020 में भारतीय टीम की शुरुआत टेस्ट मैच में हार के साथ ही हुई है।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर बरकरार

हलांकि इस हार का आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बात करें तो कोई असर नहीं पड़ा है, आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ये पहली हार है, टीम इंडिया अभी भी 360 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर बरकरार है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 296 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है।

साल 2013 के बाद सबसे बड़ी हार

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालत बहुत ही खराब रही, दोनों ही पारियों में भारतीय टीम 200 का आंकड़ा नहीं छू सकी, दोनों ही पारियों में कप्तान विराट कोहली फ्लॉप रहे, रोहित और धवन की कमी सलामी जोड़ी के तौर पर देखने को मिली।

इतना ही नहीं साल 2013 के बाद से विकेटों के लिहाज से टीम इंडिया की ये सबसे बड़ी हार है।