सेंचुरियन- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम को जीत के लिए 287 रन का टारगेट मिला है।

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 258 पर ढेर
चौथे दिन का खेल जैसे ही शुरू हुआ साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 90 रन 2 विकेट से आगे खेलना शुरू किया, और दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 258 रन पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन एबी डिविलियर्स ने बनाए, डिविलियर्स ने 80 रन बनाए, डीन एल्गर 61, कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 48 रन की पारी खेली। इंडियन गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने हासिल किए। शमी को 4 विकेट मिले, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिया, ईशांत शर्मा ने 2 विकेट झटके, तो वहीं फिरकी गेंदबाज आर अश्विन ने भी आखिरी में 1 विकेट अपने नाम कर लिया।

ऐसी रही पहली पारी
पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 28 रन लीड लेने में कामयाब रही थी, पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 335 रन बनाए, तो वहीं भारतीय टीम ने 307 रन, पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली थी, कोहली ने 153 रन बनाए थे, दूसरी पारी में भी इस खिलाड़ी से कप्तानी पारी की उम्मीद होगी।

भारत के लिए मैच में जीतना इसलिए जरूरी
भारत अपने इस साउथ अफ्रीकी दौरे में 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी, सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच सेंचुरियन में जारी है। पहले टेस्ट मैच में जो कि केपटाउन में खेला गया, भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अगर सीरीज में बने रहना है तो भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला जीतना बहुत जरूरी है। क्योंकि इस मुकाबले में अगर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, तो टीम के हाथ से सीरीज भी निकल जाएगी, अगर सीरीज ड्रॉ हुई तो भारतीय टीम के पास सीरीज बचाने का मौका तो रहेगा, लेकिन जीतने का चांस नहीं रहेगा।