
कुंदन कुमार, पटना. बीते चार दिनों से अपनी मांगों को लेकर रसोइया पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर बैठे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज धरने पर बैठी रसोइयों मिलने पहुंचे और उनकी मांगों को लेकर सरकार पर हमलावर दिखे. उसके बाद वो गृह रक्षा वाहिनी के लोगों के पास पहुंचे और आश्वासन दिया कि, हम आपकी आवाज को दोनों सदन में उठाएंगे.
पानी पिलाकर तुड़वाया रसोइयों का अनशन
इसके साथ ही तेजस्वी यादव अनशन पर बैठे लोगों का पानी पिलाकर उनके अनशन को तुड़वाया. तेजस्वी ने कहा कि, हमारी सरकार बनेगी तो रसोइयों का वेतन हम लोग बढ़ाएंगे. साथ ही माई बहिन योजना के तहत हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे. तेजस्वी यादव ने धरना स्थल पर मौजूद रसोइया बहनों को भरोसा दिलाया कि, उनकी सरकार बनी तो इस वर्ग के साथ न्याय होगा. उन्होंने वादा किया कि रसोइया बहनों को उचित वेतन और सम्मान दिया जाएगा, ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें.
तेजस्वी ने कहा कि, यह सरकार 20 साल पुरानी है. इसका एक मात्र उपाय यही है कि सरकार बदलिए और जब तक सरकार नहीं बदलेगी तब तक आपके अधिकार आपको नहीं मिलेंगे. पूरे बिहार में अफसरशाही है, जो अचेत अवस्था में है, उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है?
महिला दिवस पर राजद का बड़ा कार्यक्रम
तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि, यह सरकार महिलाओं, रसोइयों, स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी, आशा बहनों का शोषण कर रही है. उनके साथ अन्याय कर रही है. अगर सरकार इन बहनों की आवाज को नजरअंदाज करेगी तो विपक्ष उसके खिलाफ सख्त कदम उठाएगा. यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक रसोइया बहनों को उनका हक नहीं मिल जाता. मात्र 1600 रुपये महीना, इस महंगाई के दौर में इससे उनका क्या होगा, वे न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दे पा रहे हैं.
बता दें कि कल शनिवार को महिला दिवस के मौके पर पटना में राजद माई बहिन योजना को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है. इस दौरान तेजस्वी महिलाओं से जुड़ी कई और योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें