Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार को जहानाबाद में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान वे राज्यसभा सांसद संजय यादव (Rajya Sabha MP Sanjay Yadav) और एमएलसी रिंकू यादव (MLC Rinku Yadav) के कंधे के सहारे लड़खड़ाते कदमों से मंच पर पहुंचे। मंच से उन्होंने अपना कुर्ता उठाकर कमर में लगे बेल्ट को दिखाते हुए कहा- बहुत पीड़ा है भाई!, इस हालात में भी आपके लिए आया हूं। बेरोजगारों के दर्द के आगे उनका दर्द कुछ भी नहीं है। वहीं पटना में पीएम मोदी के के रोड शो (PM Modi first roadshow in Patna) पर कहा कि-हम जॉब शो (job show) करेंगे।
एक लड़की के 3 महबूब, चढ़ा प्यार का ऐसा खुमार की 8वीं-9वीं फेल दो लड़कों ने रच दिया खूनी खेल
राजद नेता ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर भी शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि- असहनीय कमर दर्द के चलते दर्द निवारक इंजेक्शन और दवा लेकर आपके बीच घूम रहा हूँ। कमर पर अब बेल्ट भी बाँध दिया है। चिकित्सकों ने 3 हफ़्ते का बेड रेस्ट तथा खड़ा होने एवं पैदल नहीं चलने की हिदायत दी है।
लड़की का चक्कर, दोस्त के लिए दुश्मनी और खौफनाक साजिश… पढ़िए गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर की पूरी कहानी
उन्होंने आगे लिखा कि- इस हालात में भी आपके बीच, आपके लिए हूँ। चुनाव 5 वर्ष में एक बार होता है अगर अभी आपके लिए नहीं लड़ा तो और फिर 5 साल आपको गरीबी, महंगाई व बेरोजगारी झेलनी पड़ेगी। जब तक युवाओं को नौकरी नहीं दिलाऊँगा तब तक शांत नहीं बैठूँगा। #Bihar #TejashwiYadav #india
कार्यक्रम जहानाबाद के गांधी मैदान में आयोजित की गई थी। अपने संबोधन में तेजस्वी ने कहा- मेरे शरीर में पीड़ा है, लेकिन बेरोजगार की पीड़ा इतनी बड़ी है कि अपने दर्द को भूल कर बेरोजगारी को दूर करने के लिए आपके पास आया हूं। इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की खातिर आपसे समर्थन मांग रहे हैं। लोगों के बीच जा रहा हूं, ताकि आरक्षण और देश के संविधान को बचाया जा सके। वहीं, पटना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के प्रस्तावित रोड शो पर तेजस्वी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो रोड शो करें या एयर शो, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
एक करोड़ नौकरी देने का लोगों से किया वादा
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो देश में एक करोड़ बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने का वह काम करेंगे। बीजेपी (BJP)-जेडीयू (JDU) और पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बताएं कि देश से गरीबी और महंगाई कब खत्म होगी? उन्होंने आह्वान किया कि सभी वर्ग एवं संप्रदाय के लोग गोलबंद होकर नया बिहार बनाने के लिए हमें आशीर्वाद दें और जहानाबाद से महागठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव को विजयी बनाएं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक