रायपुर। राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कोरोना काल में लगातार 6 महीने सेवा देने वाले अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों को विभाग में तृतीय और चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के पदों में भर्ती के दौरान 10 बोनस अंक का लाभ देने का निर्णय लिया है.
इसके साथ ही अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों पर विचार करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गठित समिति की अनुशंसा के आधार पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बड़ा फैसला लिया है.
कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान राज्य के विभिन्न शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में नियुक्त और 6 महीने तक लगातार सेवा देने वाले अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के पदों पर चयन के दौरान दस बोनस अंकों का लाभ दिए जाने का निर्णय लिया है.