करोड़ोंरायपुर। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा मंत्रालय में उद्यानिकी और नवा रायपुर में पौधरोपण का करोडों का टेंडर हासिल करने वाली कंपनी के दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई है, जिसके बाद टेंडर को निरस्त कर दिया गया है. इस संबंध में lalluram.com शनिवार को खुलासा किया था.

बता दें कि कथित रुप से फर्जी दस्तावेज जमा कर नेचर टच लैंडस्केप प्राइवेट लिमिटेड ने करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए का दो टेंडर हासिल किया था. कंपनी को वर्कआर्डर जारी होने के बाद प्रतिद्वंदी कंपनियों ने आपत्ति जताते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत करते हुए कंपनी के खिलाफ टेंडर को निरस्त कर धोखाधड़ी का आपराधिक मामला दर्ज कराने की मांग की थी.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उच्च अधिकारियों पर नियम विरुद्ध तरीके से अपनी चहेती कंपनी को टेंडर जारी करने का आरोप लगाते हुए दस्तावेज मुहैया कराए थे. दस्तावेज में नेचर टच लैंडस्केप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का पंजीयन 22.01.2020 को समाप्त हो चुका है, लेकिन कंपनी ने दस्तावेजों में छेड़खानी कर 23.01.2015 से 22.01.2020 को समाप्त वास्तविक पंजीयन की जगह 23.10.2015 से 22.10.2020 को समाप्त होने वाला कूटरचित दस्तावेज शपथ पत्र में भरा.

इस गंभीर अनियमितता की शिकायत पर लल्लूराम डॉट कॉम ने नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के तत्कालीन सीईओ नीलम नामदेव एक्का से बातचीत की, उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है. नेचर टच लैंडस्केप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दस्तावेज को प्रमाणित करने के लिये कहा गया है.