चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में ‘टेनिस क्रिकेट लीग’ की ट्रायल को लेकर टीम इंदौर पहुंची चुकी है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों का सेलेक्शन किया जा रहा है. 2025 में अशोकनगर में IPL की तर्ज पर टेनिस क्रिकेट लीग आयोजन किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना है.

क्रिकेट को लेकर युवाओं में एक अलग ही जोश रहता है. इसी जोश और जुनून को प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की स्मृति में मध्य प्रदेश क्रिकेट टेनिस लिंक टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर कोच शमी खान ने बताया कि 4 जिलों में कैंप लगाकर शहरी और ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया जा रहा है. इसी के तहत इंदौर में भी खिलाड़ियों की तलाश करते हुए टीम पहुंची है. धामनोद के क्रिकेट ग्राउंड में खिलाड़ियों का सेलेक्शन किया जा रहा है और इसी के तहत 12 फ्रेंचाइजियों द्वारा इन खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा.

उन्होंने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर टूर्नामेंट किया जा रहा है, जिसमें विजेता टीम को 8 लाख और उप विजेता टीम को 4 लाख रुपए सहित मैन ऑफ द मैच सीरीज में 1 लाख की बाइक पुरस्कृत की जाएगी. टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश में क्रिकेट खेलने वाले युवाओं को प्रोत्साहन देना और उन्हें उचित प्लेटफार्म देना है. ताकि तमाम खिलाड़ी एक बेहतर उपलब्धि हासिल कर सके. नियम के तहत ग्रामीण अंचल के 6 खिलाड़ी एक टीम में रखना निश्चित किया गया है, क्योंकि देखा गया है कि महेंद्र सिंह धोनी सहित तमाम बड़े खिलाड़ी ग्रामीण अंचल से ही आए हैं और उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम रोशन किया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m