दुर्ग. जिला पुलिस को सट्टा के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. सटोरियों के मास्टर माइंड और उसके सहयोगियों का कच्चा-चिट्ठा पुलिस के हाथ लगा है. महादेव बुक आईडी मामले में सौरभ चंद्राकर समेत 6 लोगों की का नाम सामने आया है. दुर्ग पुलिस ने मोहन नगर और जामुल थाने में अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज किया है. इस बात की पुष्टि एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने की है. साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि इस काले कारोबार में 200 लोगों की संलिप्तता है और उनके कनेक्शन दुबई से जुड़े हैं.

दरअसल, ऑनलाइन सट्‌टा महादेव बुक आईडी के मास्टरमाइंड समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. ये केस उनके गुर्गों के मुंह खोलने के बाद दर्ज हुए.
दुर्ग पुलिस आईपीएल क्रिकेट सट्टा को लेकर महादेव आईडी में शामिल लोगों के बारे में पुलिस बीते माह भर से जांच में जुटी हुई थी. जिसे लेकर लगातार महादेव आईडी से जुडे आरोपियों को भिलाई-दुर्ग से पकड़कर कार्रवाई भी की गई थी.

इसे भी पढ़ें- नायब तहसीलदार साहब ब्रांडेड शराब के शौकीन! रिश्वत के नाम पर किसान से अंग्रेजी की डिमांड, VIDEO वायरल…

पुलिस सूत्र ने बताया कि ब्लॉक-ए मकान नंबर-3 वनांचल सिटी आम्रपाली जामुल निवासी चेतन जोशी और पुष्पक नगर आलोक सिंह राजपूत ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि महादेव आईडी के कर्ताधर्ता सौरभ, रवि उपल, गुर्गा राज गुप्ता, रुपेश जोशी, भूपेश जोशी और खुर्सीपार के पिंटू सोनी है. इनके खिलाफ आरोपियों ने अहम सुराग पुलिस को मिले हैं. साथ ही भिलाई और दुर्ग के 200 से ज्यादा लड़कों के इस काम में संलिप्त होने की जानकारी है. जिनका तार दुबई से जुडे़ हैं और कई तो दुबई शिफ्ट भी हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए तैयारी में जुटी है.

इसे भी पढ़ें- अधिकारियों का रौब तो देखिएः शराब पिलाने का बनाते हैं दबाव, न पिलाने पर देते हैं निलंबन की धमकी, सचिव से की 35 हजार की उगाही! कार्रवाई की मांग…

एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि, दुर्ग पुलिस को ऑनलाइन स‌ट्‌टा मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ये 6 लोग वो है जिनके नाम लगातार सामने आ रहे थे, जिन्हें मास्टरमाइंड बताया जा रहा था. इनके खिलाफ धारा-420, 120बी, 66डी आईडी एक्ट और 4 क जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. अब इन्हें पकड़ने की तैयारी की जा रही है.