सागर/बालाघाट। मध्यप्रदेश में दो जिले में आज दिल दहलाने वाली दो घटना सामने आई है। जहां पहली घटना में दंपती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, वहीं दूसरी घटना में खेल खेल में मासूम के गले में रस्सी कस जाने के उसकी मौत हो गई।

दिनेश शर्मा, सागर। सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नेपाली दंपती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस मामले में सबसे दुःखद पहलू यह है कि दंपती के इस कदम से उनका एक साल का मासूम बच्चा अनाथ हो गया है। मानों वह पूछ रहा है कि मेरा क्या कसूर था मम्मी-पापा, मुझे अनाथ छोड़कर क्यों और कहां चले गए?

जानकारी के अनुसार राम वार्ड स्थित नगर पालिका के पीछे मोमोज सेंटर लगाने वाले जयगढ़, जिला भगतसिंह नेपाल निवासी पति पत्नी ने किराए के मकान में यह दर्दनाक कदम उठाया है। इसमें सबसे दुखद बात यह है कि दोनों का एक डेढ़ साल का बच्चा भी है, जो अनाथ हो गया है। बताया जाता है कि काफी देर तक रोने की आवाज आने पर पड़ोसियों ने जब घर में जाकर देखा तो बच्चा अपनी मां के पैर को पकड़ कर नीचे रो रहा था और दोनों पति पत्नी रस्सी से झूल रहे थे। जिसकी सूचना पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने मकान को सील कर बच्चे को पड़ोसी के घर पर छोड़ा है। वहीं मृतकों के परिजनों से संपर्क किया गया। देर शाम तक परिजन के आने पर डेड बॉडी को नीचे उतारा और पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। मौके पर तहसीलदार कुलदीप पाराशर भी मौजूद थे। थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे के मुताबिक केशर साउथ पत्नी पशुपति साउथ और डेढ़ साल के बच्चे के साथ किराये के मकान में रहते थे। दोनों ने सुसाइड की है। पूछताछ में पति पत्नी में बीते दिनों अनबन होने की बात सामने आई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

इधर खेल खेल में रस्सी बन गई मासूम के लिए मौत का फंदा
नीरज काकोटिया, बालाघाट। जिले के लामता थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में आज दोपहर में एक हादसे में 9 साल के मासूम की रस्सी का झूला बनाकर झूलने के दौरान गला कस जाने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार सागर कोसरे पिता कृष्णा उम्र 9 वर्ष की अपने घर के कोठे में खेलते खेलते रस्सी के फंदे को गले में फंसाकर कूद गया। ऊंचाई से कूदने के कारण रस्फासी कस गई और उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि दोपहर में पिता ने बेटे को कोठे को बंद करने भेजा और फिर सोने के लिए चला गया था। जब सोकर उठा तब देखा कि बेटा सागर रस्सी पर झूल रहा है। गले में रस्सी कसा जाने के कारण उसकी मौत हो गई थी। ग्राम रक्षक की सूचना पर लामता पुलिस घटना स्थल पहुंची और पंचनामा तैयार कर मामले को जांच में लिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus