रायपुर. आज पूरे देश में गुरु पूर्णिमा मनाई जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिहं ने अपने राजनीतिक गुरु की चरण वंदना करते हुए अपने फॉलोवर्स को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी है.

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अपना गुरु मानते हुए लिखा है कि ‘सब धरती कागज करूँ, लिखनी सब बनराय, सात समुद्र की मसि करूँ, गुरु गुण लिखा न जाय. कबीर मेरे आदर्श श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी जिन्होंने मेरा समय-समय पर मार्गदर्शन किया आज मैं उनके चरण कमलों की वंदना कर आप सभी को #गुरुपूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ.

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के लिए उनके गुरु कितने मायने रखते है इसका उदाहरण इसी बात से मिलता है कि  छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस मनाया जाता है. बता दे कि वाजपेयी के जन्मदिन हर साल 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है. साथ ही राजधानी समेत प्रदेशभर में छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़े हुए एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाता है.

वहीं कुछ दिनों पहले  दिल्ली के एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में मूत्राशय में संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने भी पहुंचे थे. रमन सिंह ने एम्स पहुंचने के बाद ट्वीट कर यह जानकारी दी थी, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘माननीय पूर्व प्रधानमंत्री व हमारे मार्गदर्शक श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी से मिलने एम्स पहुंचा, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे जल्द स्वस्थ हो कर हम सबको अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे।’