
पंजाब में किसान आंदोलन एक बड़ा समस्या का कारण बन चुका है। सरकार से चर्चा बेनतीजा निकल रही है, जिसके कारण बड़ी संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन में बैठे हुए हैं।
इन सभी के बीच में चंडीगढ़ में भी 5 मार्च को किसानों ने आंदोलन करने की घोषणा कर दी है जिसे लेकर पंजाब की सरकार गंभीर नजर आ रही है। .इस समस्या से निपटने के लिए आज मुख्यमंत्री भगवंत मान किसान संगठनों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है। इसमें हड़ताल को लेकर और उनकी मांगों को लेकर चर्चा की जानी है।
जानकारी के अनुसार पांच मार्च से चंडीगढ़ में धरना देने की मांग को लेकर अड़े किसान संगठनों के साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान की बैठक होने जा रही है। यह बैठक शाम 4 बजे पंजाब भवन में होने वाली है। इस बैठक में यदि किसान संगठन मान गए तो सरकार की चिंता दूर हो जाएगी और यदि नहीं माने तो आने वाले बजट सत्र में सरकार के लिए परेशानी बढ़ सकती है।

किसान नेता ने बनाई योजना
बैठक को लेकर किसान नेता अपनी तैयारी कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने बताया कि सरकार की ओर से भेजा गया न्योता उन्हें मिल चुका है। किसान नेता पहले 12 बजे बैठक करके अपनी मांगों को अंतिम रूप देंगे। उसके बाद सरकार से बातचीत की जाएगी।
किसान संगठनों के दबाव में पंजाब सरकार केंद्र सरकार की मंडी को लेकर ड्राफ्ट पालिसी विधानसभा में रद कर दी थी। इसे लेकर पंजाब सरकार पहले ही केंद्र सरकार के समक्ष अपना विरोध दर्ज करवा चुकी। अब देखना है कि इस बैठक में पांच मार्च को होने वाले किसान आंदोलन का क्या हाल निकलता है।
- PM मोदी छत्तीसगढ़ काे देंगे 33,700 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात : रेल, सड़क, शिक्षा और बिजली परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला, विशाख-रायपुर तक पेट्रोल-डीजल पाइपलाइन प्रोजेक्ट करेंगे लॉन्च
- इंडो-नेपाल संबंध होंगे और प्रगाढ़, बिहार के सात जिलों को मिलेगा सीधा लाभ, 400 किमी से अधिक सड़क निर्माण कार्य पूरा
- क्या होगा बच्चों के भविष्य का? फर्जी डिग्री मामले में पुलिस का शिकंजा, जेएस विश्वविद्यालय के 26 खातों को किया फ्रीज, अब स्टूडेंट्स को सता रहा ये डर…
- CM डॉ. मोहन का बड़ा एक्शन: बैठक के दौरान 4 अफसरों को किया सस्पेंड, इन अधिकारियों पर भी भड़के, नोटिस जारी करने के निर्देश
- बिजली कर्मियों पर कहर बन टूटा बकाएदार, जेई और उनकी टीम पर हॉकी से किया हमला, बिल की वसूली करने पहुंची थी टीम