रायगढ़। रायगढ़ जिले की कलेक्टर शम्मी आबिदी ने गुरुवार को धरमजयगढ़ विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल बोजिया और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छाल के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इन्होंने दोनों स्कूलों में व्यवस्थाओं और शिक्षा का जायजा तो लिया ही, साथ ही बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बच्चों को प्रेरित भी किया. उन्होंने 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के हर महीने वाले वाले टेस्ट की कॉपी को भी देखा.

कलेक्टर ने लगाई क्लास

कलेक्टर शम्मी आबिदी ने अंग्रेजी की टीचर दीपा सिंह, गणित की टीचर सोनम सिंह और दूसरे विषयों के शिक्षकों को कड़ी हिदायत दी और कठिन विषयों को सरल तरीके से पढ़ाने की ताकीद की. उन्होंने शिक्षकों को कहा कि जिन बच्चों को गणित, अंग्रेजी और विज्ञान जैसे विषयों को समझने में कठिनाई हो रही हो, उन्हें नियमित अभ्यास करवाया जाए.

कलेक्टर ने कहा ‘कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं’

कलेक्टर शम्मी आबिदी ने बच्चों को कहा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है. सार्थक प्रयास से ही सफलता मिलती है और मेहनत का कोई विकल्प नहीं है.

कलेक्टर दीदी की क्लास में बच्चे दिखे उत्साहित

कलेक्टर शम्मी आबिदी खुद भी शिक्षिका की भूमिका में दिखी. उन्होंने बच्चों को पढ़ाया. वहीं बच्चे भी कलेक्टर द्वारा पढ़ाए जाने पर उत्साहित दिखे. कलेक्टर आबिदी ने बच्चों को भविष्य में कुछ बनने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बच्चों से पूछा कि वे आगे जाकर क्या बनना चाहते हैं. इस पर बच्चों ने भी कलेक्टर को अपने मन की बात बताई. ज्यादातर बच्चों ने डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस और सेना में जाने की इच्छा जताई.

कलेक्टर ने बच्चों को पढ़ाई के लिए कुंजी या गाइड का सहारा नहीं लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ पास हो सकते हैं, लेकिन बोर्ड की परीक्षा में बहुत अच्छे नंबर नहीं आ सकते और न ही विषय की गहरी समझ हो सकती है. उन्होंने बच्चों को कोर्स की किताबों से ही तैयारी करने की सलाह दी.

छात्र को जल्द चिकित्सा दिलाने का दिया निर्देश

इस दौरान बोजिया स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र कार्तिक राम के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी कलेक्टर को मिली, तो उन्होंने तत्काल मौके पर ही स्वास्थ्य अधिकारी को छात्र के समुचित इलाज का निर्देश दिया.

कलेकेटर ने बोजिया विद्यालय के शौचालय का भी निरीक्षण किया और उसमें ज्यादा व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए.

छाल के हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचीं कलेक्टर, छात्रा आरजू की तारीफ की

कलेक्टर आबिदी ने हायर सेकेंडरी स्कूल छाल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने 10वीं क्लास की छात्रा कुमारी आरजू बानो की कॉपी देखकर उसकी तारीफ की और कहा कि इस छात्रा की पढ़ाई में ललक कॉपी देखकर साफ लगती है.

उन्होंने धरमजयगढ़ विकासखंड के लोक सेवा केन्द्र, जनपद पंचायत धरमजयगढ़ का निरीक्षण भी किया और लोक सेवा केन्द्र से दी जाने वाली आय, जाति, निवास, बी-1 खसरा, नक्शा एवं अन्य योजनाओं की भी जानकारी ली. कलेक्टर ने लोगों को शासन की योजना से लाभान्वित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए. इस मौके पर एसडीएम धरमजयगढ़ नम्रता डोंगरे और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.