रायपुर। 30 अगस्त के आंदोलन को लेकर कांग्रेसी जहां व्यापक तैयारी कर रहे हैं, तो पुलिस कांग्रेसियों की इस योजना को फेल करने में जुट गई है। दरअसल कांग्रेसी गायों की मौत मामले में विरोध जताने छोटी-छोटी गाड़ियों में मवेशी लाकर सीएम हाउस में छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेसियों के इस तैयारी को फेल करने पुलिस ने भी सख्त रवैय्या अपना लिया है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि अगर गाड़ियों में मवेशी ले जाते मिले तो उसे तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ वाहन को भी जब्त कर लिया जाएगा।

मतब साफ है कि कांग्रेसियों से सख्ती निपटने के पुलिस ने व्यापक रणनीति बना ली है। पुलिस की नजर कांग्रेसियों के हर गतिविधियों पर है। सीएम हाउस की सुरक्षा भी कल के आंदोलन को देखते हुए बढ़ा दी गई है। और सबसे अहम ये कि कल सुबह से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कांग्रेस भवन से लेकर कुछ खास जगहों पर लगा दी गई। उन जगहों से पर विशेष रूप से जहां से कांग्रेसी पशुओं को वाहनों में भरकर सीएम हाउस लाने की तैयारी कर रहे हैं।