कोंडागांव: छत्तीसगढ़ बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. नगर पालिका परिषद की भाजपा की पार्षद वर्षा यादव, इरशाद खान और अनिता पोयाम ने इस्तीफा दिया है. इन तीनों पार्षदों ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भाजपा के जिला अध्यक्ष को त्याग पत्र दिया है, जिससे जिला भाजपा में हडकंप मच गया है.

वर्षा यादव इरशाद खान और अनिता पोयाम ने कहा कि भाजपा में लगातार पार्टी के कार्यकर्ताओं में उनकी अनदेखी की, जिसके चलते लंबे समय से वो पार्टी की अनदेखी से नाराज चल रहे हैं. वार्ड में कार्य कराने में भी उन्हें अपनी ही नगर पालिका अध्यक्ष होने के बाद भी दिक्कतें आ रही हैं. हमने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्याग पत्र जिला अध्यक्ष को भेज दिया है.

जिला अध्यक्ष भाजपा दिपेश अरोरा पार्टी में इन्हे जो पद दिए थे, उनसे हटा दिया गया था, क्योंकि नया अविश्वास प्रस्ताव के दौरान वोटिंग को लेकर सवाल उठे थे. तीनों का त्याग पत्र मिला है. पार्टी नेतृत्व को भेजेंगे, वो अंतिम निर्णय लेगी.

वर्षा यादव एन.जी.ओ. प्रकोष्ट की प्रदेश सदस्य थीं, तो इरशाद खान अल्पसंख्यक बोर्ड के जिला अध्यक्ष थे. दोनों को 10 दिन पूर्व ही उनके पदों से पार्टी से निष्काशित किया था. लंबे समय से अनिता पोयाम भी नाराज चल रही थीं.

प्रदेश महासचिव कांग्रेस मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा की निति रही है. जब तक जरुरत तब तक पद जरुरत खत्म तो पद खत्म. पालिका में तीनों अच्छे पार्षद थे. वार्ड के विकास में इनकी अहम भूमिका रहती है. अगर वो कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हैं तो पार्टी उनका स्वागत करती है.