अजय गुप्ता, कोरिया। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. कोरिया में एक ग्रामीण की मौत हो गई. गांववालों का कहना है कि चूंकु मृतक लक्खू घर नहीं होने के कारण खुले में सोता था, इसलिए शायद ठंड से उसकी मौत हो गई होगी. इधर पुलिस ने ठंड से मौत की पुष्टि नहीं की है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि लक्खू की मौत कैसे हुई.

मामला मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 का है. बता दें कि जिले में पिछले 3 दिनों से तेज ठंड पड़ रही है. बता दें कि पिछले साल मृतक के बेटे की मौत ठंड से हो गई थी.

गौरतलब है कि नवंबर महीने में ही छत्तीसगढ़ में कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है. राजधानी रायपुर का पारा भी पिछले हफ्ते लगातार गिरता-बढ़ता रहा. राजधानी का पारा न्यूनतम 15 से 20 डिग्री के बीच रहा. वहीं उत्तरी छत्तीसगढ़ में पारा गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस पर भी आ गया. सबसे ज्यादा ठंड सरगुजा में पड़ रही है.

रविवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री दर्ज किया गया था. ये सामान्य से 4 डिग्री कम है. हालांकि दिन के वक्त अच्छी धूप हो रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. वहीं शीतलहर चलने की संभावना है.