जालंधर। पंजाब के कपूरथला जिले में फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने एक सहायक प्रोफेसर को भगवान राम के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया था. शनिवार को सोशल मीडिया पर असिस्टेंट प्रोफेसर गुरसंग प्रीत कौर की टिप्पणी का एक कथित वीडियो सामने आया था, जिसके बाद उन्हें बर्खास्त करने की मांग की गई थी. अब इस महिला प्रोफेसर ने माफी मांग ली है. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से बर्खास्त महिला प्रोफेसर गुरसंग प्रीत कौर ने राम मंदिर में जाकर माफी मांगी है.
कवि कुमार विश्वास की याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, सोमवार को आ सकता है फैसला
विश्वविद्यालय प्रशासन ने दी थी सफाई
महिला प्रोफेसर के आपत्तिजनक बयान का वीडियो सामने आने के बाद निजी विश्वविद्यालय लवली प्रोफेशनल यीनिवर्सिटी ने अपने एक बयान में कहा था कि “हम समझते हैं कि सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो से कुछ लोग आहत हुए हैं, जिसमें हमारे एक संकाय सदस्य को अपनी निजी राय साझा करते हुए सुना जा सकता है.” यूनिवर्सिटी ने अपने बयान में कहा था कि “हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि उनके द्वारा साझा किए गए विचार पूरी तरह से व्यक्तिगत हैं और विश्वविद्यालय उनमें से किसी का समर्थन नहीं करता है. हम हमेशा एक धर्मनिरपेक्ष विश्वविद्यालय रहे हैं, जहां सभी धर्मों और आस्था के लोगों के साथ प्यार और सम्मान के साथ समान व्यवहार किया जाता है. उन्हें तत्काल प्रभाव से सेवा से मुक्त कर दिया गया है. हालांकि, हमें इस पूरी घटना का गहरा खेद है.”
राष्ट्रीय राजधानी का नई दिल्ली स्टेशन रेलवे की कमाई के मामले में सबसे आगे
लेक्चर के दौरान भगवान श्रीराम के दौरान की थी टिप्पणी
इधर माफी मांगने के बाद गुरसंगप्रीत कौर ने कहा कि उन्होंने अपशब्द जानबूझ कर नहीं बोले थे, बल्कि डिप्रेशन में ऐसी बात कह दी थी. गुरसंगप्रीत का राम मंदिर में माफी मांगते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशन यूनिवर्सिटी (LPU) की एक महिला सहायक प्रोफेसर गुरसंगप्रीत कौर ने लेक्चर के दौरान भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्प्णी कर दी थी. उन्होंने रावण को भला और सहृदय बताते हुए भगवान राम को शातिर और अवसरवादी बताया था. इसके बाद LPU ने गुरसंगप्रीत कौर को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया था.
महिला प्रोफेसर ने मांगी माफी, खुद को बताया डिप्रेशन में
इधर महिला प्रोफेसर माफी मांगने वाले वीडियो में कह रही हैं कि “क्लास रूम में लेक्चर के दौरान उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई. उसे पाप भी कह सकते हैं, बल्कि वो पाप ही है. गलती से भगवान राम के बारे ऐसे गलत शब्द बोले गए, इससे पूरे देश के हिंदू समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची. अपशब्द जानबूझकर नहीं बोले, यह बोलने का मेरा कोई इरादा नहीं था. सब से विनती करती हूं कि भगवान राम की शरण में आ गई हूं, मेरे मन में ऐसा कुछ नहीं है, सुबह गुरुग्रंथ साहिब का भी पाठ किया.’ प्रोफेसर ने कहा कि घटना के समय क्लास रूम में शारीरिक और मानसिक रूप से वह ठीक नहीं थी. ऐसा भी कह सकते हैं कि डिप्रेशन में थी. मुझे कुछ समझ में नहीं आया कि क्या कह रही हूं. मैं अब भगवान राम की शरण में आ गई हूं, मैंने जो पाप किया है उसके लिए सभी से माफी मांगती हूं. आप सभी मेरी इस गलती को पहली और आखिरी गलती मानते हुए माफ कर दें.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक