शैलेन्द्र पाठक,बिलासपुर. जिले में दिव्यांग मतदाता को वोट डालने में परेशानी न हो, न उनको कोई डराए धमकाए. इसी विषय को लेकर कलक्ट्रेट में एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें दिव्यांग मतदाताओं सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. इस बैठक के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दौरान होने वाली परेशानियों पर मंथन किया गया. यह बैठक निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुलाई गई थी.

बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि कोई दिव्यांग किस तरह का दिव्यांग मतदाता है, इसकी ब्लाकवार लिस्ट बनाई जाये और मतदान के समय उसकी मदद की जाये. यदि किसी दिव्यांग मतदाता को डराया धमकाया जाता है, तो उस पर तत्काल कार्यवाई की जाये.

ये पहली बार हुआ है जब दिव्यांग के लिए अलग से निर्वाचन आयोग ने बैठक बुलाई है और उनसे मतदान के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में जाना. इतना ही नहीं इन परेशानियों को दूर करने के लिए भी निर्वाचन आयोग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशत किया है. आयोग ने साफ निर्देश दिया है कि दिव्यांग को लंबी लाइन में खड़ा न किया जाये और उसकी जीतनी मदद हो सकती है की जाये.