मुंबई. मुंबई के नज़दीक करजत में स्थित ND Studio में आग लग गई है. आग लगने से जोधा-अकबर फ़िल्म के आइकॉनिक सेट का बड़ा हिस्सा जलकर ख़ाक हो गया है. ND Studio में लगे सेट्स पर हिंदी सिनेमा की कई चर्चित फिल्मों की शूटिंग हुई है.

ND Studio का निर्माण हिंदी सिनेमा के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने किया है. यह महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में खालापुर के पास स्थित है. पुलिस अधिकारियों के हवाले से मीडिया ने बताया कि स्टूडियो में लगभग 12 बजे के आस-पास भीषण आग लगी थी. हालांकि, आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. आग जोधा-अकबर के सेट पर ही लगी थी. आग में प्लाईवुड, पीओपी और दूसरा सामान जलकर ख़ाक हो गया है. आग को काबू में पाने के लिए आस-पास से कई फायर ब्रिगेड गाड़ियों को बुलया गया था. आग लगने के पीछे सही वजह का पता नहीं चल सका है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunita Gowariker (@sunita.gowariker)

Read this- Chhattisgarh: Chaos at Anganwadi in Bhatagaon After Official Denies Jabs to Middle-Class Individuals

यह फ़िल्म 2008 में रिलीज़ हुई थी. आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फ़िल्म में ऋतिक रोशन ने सम्राट अकबर और ऐश्वर्या राय बच्चन ने जोधाबाई का किरदार निभाया था. फ़िल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद भी इस सेट को ऐसे ही रहने दिया गया था.

इसे भी पढ़ें- MK Stalin ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, पहली बार मंत्री बनेंगे इतने सदस्य…