रायपुर. स्काई योजना के तहत रायपुर नगर निगम में आज सभी 8 जोन में निःशुल्क स्मार्ट फोन आबंटन की शुरुआत हुई, जोन वार लगे इस शिविर में बुजुर्ग महिलाओं सहित युवाओं में इस मोबाईल को लेकर जबरदस्त उत्साह था। लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, विधायक श्रीचंद सुंदरानी सहित नगर निगम के वार्ड पार्षद व एल्डरमेन सभी इन शिविरों का भ्रमण कर मोबाईल हितग्राहियों से मिले।

शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त करने सैकड़ो हितग्राही आज सुबह से ही शिविर स्थलों पर अपने पर्ची के साथ उपस्थित होकर मोबाईल लेने हेतु कतारों में दिखे। 80 वर्षीय महिला मेहतरीन बाई यादव जोन क्र. 1 से आज सबसे पहले अपना निःशुल्क मोबाईल प्राप्त की. उसकी चेहरे की मुस्कान देखकर सहज ही अंदाजा लग रहा था कि इस योजना से वो कितनी खुश है, उन्हें खुशी इस बात की भी थी कि वो अपने मोबाईल से रायपुर से बाहर गांव में रह रही अपनी बेटियों से जब चाहे तब मोबाईल पर काॅल करके बात सकेगी, वो काफी उत्साहित थी कि उसके नाती-पोतों की तस्वीर भी इस मोबाईल पर वो तुरंत देख सकेगी। आदर्श नगर के 87 वर्षीय मनराखन श्रीवास स्मार्ट फोन के लिये बहुत खुश थे ।उन्होंने बताया कि उनके बेटें बिलासपुर में रहते है जिनसे वे अब मोबाईल में बात कर सकेंगे।

मोबाईल के लिए पहुँचने वालों में उत्साहित महिलाओं की संख्या अधिक थी और वो मोबाईल मिलते ही इस मोबाईल से काॅलिंग करना सीखने लगी। नगरीय क्षेत्रों में आज सभी जोनों में मोबाईल वितरण की शुरुआत प्रातः 10 बजे से शुरु कर दी गई , इनमें से अधिकांश हितग्राही दोपहर तक अपना मोबाईल प्राप्त कर चुके थे। आज शिविर के प्रथम दिवस जोन क्र.-1 में 205, जोन -2 में 175, जोन-3 में 307, जोन-4 में 174, जोन-5 में 149, जोन-6 में 288, जोन-7 में 180 तथा जोन क्र.-8 में 239 मोबाईल का निःशुल्क वितरण किया गया।

नगर निगम कमिश्नर श्री रजत बंसल ने आज सभी शिविरों का सतत निरीक्षण कर अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को मोबाईल प्राप्त करने में किसी भी तरह की असुविधा ना हो ,इसका विशेष ध्यान रखें। शिविर का आयोजन 20 अगस्त तक होगा। हितग्राहियों से कहा गया कि वे शिविर स्थल पर निर्धारित तिथि में उपस्थित होकर अपने मोबाईल प्राप्त करें और इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के वार्ड पार्षद व जोन कमिश्नरों से अवश्य संपर्क करें।