भोपाल। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है. जिसका पूरे देश में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किए गए भारत बंद का असर दिखने लगा है. इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके केंद्र सरकार पर कृषि कानूनों को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अन्नदाताओं के साथ है, उनके हर संघर्ष में उनके साथ खड़ी है.

इसे भी पढ़ेंः किसान धरने में शामिल हुए दिग्विजय सिंह, बोले- कृषि कानून बनाने से पहले नहीं ली गई किसानों की राय

कमलनाथ ने कहा कि ”आज से एक वर्ष पूर्व मंज़ूरी दिये गये तीन कृषि क़ानूनों को लेकर हमारे किसान भाइयों के आंदोलन को 300 दिन से अधिक हो गये हैं लेकिन ये निष्ठुर किसान विरोधी सरकार आज तक गूँगी-बहरी बनी हुई है.”

इसे भी पढ़ेंः बड़ी खबर: बर्थडे पार्टी में बुलाकर महिला कांस्टेबल से गैंगरेप, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, 2 गिरफ्तार

कमलनाथ ने आगे कहा है कि ”अनुबंध की खेती से किसानो को मज़दूर बनाने का प्रयास है, किसानों को अपने हक़ की सुनवाई के लिए दर-दर भटकना होगा. जो क़ानून किसानों के लिये लाये गये हैं, उसका देश भर के किसान ही सड़कों पर खुला विरोध कर रहे है.”

इसे भी पढ़ेंः शिशु मंदिर पर सियासतः आरिफ मसूद का रामेश्वर शर्मा पर पलटवार, कहा- एक रात मदरसे में मेरे साथ गुजारे, तब पता चलेगी वहां की हकीकत

कमलनाथ ने अपने अगले ट्वीट में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ”अभी तक 600 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है, उसके बावजूद भी यह सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसानों का दमन कर रही है. इन क़ानूनों को वापस नहीं ले रही है. कांग्रेस अन्नदाताओ के साथ है, उनके हर संघर्ष में उनके साथ खड़ी है.

इसे भी पढ़ेंः महिला हॉकी टीम का भोपाल आगमन, शिवराज सरकार करेगी सम्मान, हर खिलाड़ी को मिलेंगे इतने रुपये