अहमदाबाद। यहां के एथलेटिक्स स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ देश के पहले बुलेट ट्रेन की नींव रखी. ये प्रोजेक्ट करीब 1 लाख करोड़ रुपए का है. बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को 2022 में पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई तक चलेगी. ये प्रोजेक्ट जापान की मदद से पूरा किया जाएगा.

बुलेट ट्रेन से अहमदाबाद और मुंबई के बीच का सफर 3 घंटे का होगा. वहीं इसका किराया 3 हजार रुपए होगा, जबकि हवाई सफर के लिए 4 हजार रुपए लगते हैं. फिलहाल एक्सप्रेस ट्रेनों से अहमदाबाद से मुंबई के बीच की दूरी तय करने में करीब 8 घंटे का वक्त लगता है. वहीं लग्जरी बस से 10 घंटे का समय लगता है.

बता दें कि नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापान दौरे के दौरान टोक्यो से कोब के बीच बुलेट ट्रेन में सफर किया था. इसी की तर्ज पर अहमदाबाद-मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन चलाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था. जापान की बुलेट ट्रेन की टेक्नोलॉजी को भारत में उपयोग किया जाएगा. भारत और जापान के बीच बुलेट ट्रेन को लेकर 2015 में मेमोरेंडम साइन किया गया था.

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ये भारत के विकास में एक नई इबारत लिखेगी.

क्या होगी बुलेट ट्रेन की खासियत?

करीब 1 लाख करोड़ का प्रोजेक्ट है. इसमें से 81 फीसदी खर्च जापान का होगा. बुलेट ट्रेन की रफ्तार 320 किलोमीटर से 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. 508 किलोमीटर का सफर ये ट्रेन साबरमती से बांद्रा तक करेगी. सबसे बड़ी बात ये है कि 471 किलोमीटर तक का सफर जमीन पर ये बुलेट ट्रेन करेगी. वहीं ठाणे के पास समुद्र के नीचे से बुलेट ट्रेन गुजरेगी. वहीं मुंबई के पास अंडरग्राउंड रहेगी.

बुलेट ट्रेन का रूट गुजरात के साबरमती, अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, विरार, ठाणे और मुंबई के बांद्रा में रहेगा. ये बुलेट ट्रेन हजारों लोगों को रोजगार भी देगी.

जापानी पीएम आबे की खास बातें

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने नमस्कार कहकर भाषण शुरू किया. उन्होंने कहा कि भारत में बुलेट ट्रेन के शिलान्यास से उन्हें बेहद खुशी हो रही है. आबे ने प्रधानमंत्री मोदी को ग्लोबल और दूरदर्शी नेता बताया. उन्होंने कहा कि भारत की मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने बताया कि जापान से 100 इंजीनियर भारत आए हैं. आबे ने कहा कि शक्तिशाली भारत जापान के हित में है. उन्होंने कहा कि जापान में एक भी रेल हादसा नहीं होता है और उनका देश भारत में भी ट्रेन की सुरक्षा दुरुस्त करेगा. जापानी पीएम ने कहा कि भारत और जापान के बीच खास सामरिक भागीदारी है.

जय जापान जय इंडिया

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने ‘जय जापान जय इंडिया’ का नारा दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें गुजरात बहुत पसंद है. उन्होंने कहा कि वे अगली बार बुलेट ट्रेन पर गुजरात आएंगे. उन्होंने कहा जापान का JA और इंडिया का I मिलकर JAI (जय) बनता है

उन्होंने डोकलाम का नाम लिए बिना चीन पर भी निशाना साधा.

प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में आबे का दिल से स्वागत है. उन्होंने कहा कि ये न्यू इंडिया है. मोदी ने कहा कि हम सपने को सच करने के लिए एक कदम आगे बढ़े. उन्होंने बुलेट ट्रेन के लिए देश को बधाई दी. पीएम ने कहा कि तेज गति, तेज तकनीक और तेज प्रगति होगी, उन्होंने कहा कि जापान ने दोस्ती दिखाई और इसके लिए उन्होंने जापान का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जापान और भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है और ये जापानी पीएम शिंजो आबे के कारण संभव हुआ है.