रायपुर. आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग ने आनन-फानन में आश्रम और छात्रावास में पदस्थ नियमित शिक्षकों की संविलियन करने की तैयारी कर ली है. विभाग ने इसके लिए 25 अप्रैल तक इच्छुक शिक्षकों से प्रपोजल मंगाया है. विभाग ने कहा है कि आश्रम और छात्रावासों में पूर्णकालिक अधीक्षक पद के लिए विभागीय प्रपत्र भरकर जमा करने आदेश जारी किया है.

दरअसल आश्रम और छात्रावास के पदों को सरकार ने गैर शैक्षणिक संवर्ग में रखा है. जिसके चलते लगातार इन पदों पर नियुक्ति के लिए रुझान कम हो गया है. गैर शैक्षणिक पदों को भरने के लिए ही विभाग ने संविलियन का प्रस्ताव जारी किया है.

वहीँ दूसरी ओर शिक्षाकर्मी संविलियन के लिए तरस रहे हैं इधर गैर शैक्षणिक पदों के लिए विभाग ने  संविलियन का खुला ऑफर जारी कर दिया है. आवेदन छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘अ’ ‘ब’ ‘स’ ‘द’ के लिए मंगाये गये है, जाहिर है व्याख्याता, उच्च विद्यालय के शिक्षक और सहायक शिक्षकों के पदों के अनुरूप ही आवेदन कर पाएंगे.