धीरज दुबे, कोरबा. कोरबा में बच्चे अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हालांकि बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है, लेकिन आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के हीरानंद काम्प्लेक्स में महावीर ज्वेलर्स स्थित है। दुकान के संचालक आनंद जैन का पानी टंकी मुहल्ले में घर स्थित है। शुक्रवार की शाम।

करीब 6.30 बजे उनके घर के पास एक मोटर साइकिल में 2 अज्ञात लोग पहुंचे, इसके बाद उन लोगों ने बाहर खेल रहे आनंद के बेटे अर्नव जैन का अपहरण कर लिया। अपहरण की जानकारी उन्हें तब मिली जब उनके मोबाइल में एक अनजान नंबर से कॉल।आने के बाद उनसे 7 लाख फिरौती की मांग की गई। आरोपियों ने कहा कि उन्होंने कोरबा से 3 बच्चों का अपहरण किया है, इसमें से 2 ने पैसे दे दिए हैं, तुम भी पैसे लेकर हमारी बताई जगह पर पहुंचो वरना… जब उसने घर पहुंच घटना की तस्दीक की तो अर्नव लापता था. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद अपहरण की पुष्टि हो गई।

आनन-फानन में आनंद ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस अलर्ट हुई।इसके बाद बच्चे की तलाश शुरू हुई, पुलिस पॉइंट लगा चेकिंग शुरू कर दिया. इधर बच्चे के पिता भी लगातार मोबाइल में मिलते निर्देश पर बच्चे की तलाश में कभी निहारिका तो फिर बालको पहुंचे। इसी बीच बालको परसाभांठा से किसी ने बच्चे को सड़क पर अकेले देखा, जिसके बाद उसने मोबाइल से वायरल होते बच्चे की तस्वीर से उसका मिलान किया तो बच्चा वहीं निकला। लिहाजा उसने तत्काल 112 को कॉल कर बच्चे के संबंध में जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने बच्चे को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि  बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश जारी है।