एक बार फिर एसिड अटैक का एक मामला सामने आया है. एक सिरफिरे ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका पर तेजाब से हमला कर दिया है. सिरफिरे ऐसा इस लिए किया क्योंकि आरोपी युवक को उसकी प्रेमिका ने शादी करने से इंकार कर दिया था. जिसके कारण गुस्साए प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर हमला कर दिया. मामला को लेकर कुमारस्वामी लेआउट पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

बता दें कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एसिड अटैक का खौफनाक मामला सामने आया है. प्रेमिका ने शादी करने से इन्कार कर दिया जिससे नाराज होकर उसने अपनी प्रेमिका पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में रोष है. दरअसल, बेंगलुरु में पिछले दो महीनों में यह तीसरा तेजाब हमला है, जिससे जनता में दहशत, भय और आक्रोश है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में बदमाश पीड़िता का पूर्व प्रेमी है.

इसे भी पढ़ें – फ्लाइट में इस जानी-मानी एक्ट्रेस के साथ हुई बदसलूकी, ट्वीट कर इस एयरलाइन को जमकर लगाई लताड़…

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान गौरीपाल्या निवासी अहमद के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता जेपी नगर की तरफ जा रही थी, तभी उसके प्रेमी ने उसे रास्ते में रोक लिया. पुलिस ने बताया कि अहमद और पीड़िता एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन महिला ने दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली. पीड़िता की एक बेटी की शादी हो चुकी है. इसके बावजूद आरोपी पीड़िता से बातचीत किया करता था. पुलिस ने बताया कि दोनों शादी के लिए राजी थे, लेकिन पीड़िता कुछ समय चाहती थी.

हालांकि, आरोपी ने पीड़िता से संपर्क किया और पुनर्विवाह के लिए उसकी सहमति ली. महिला ने उससे कुछ समय रुकने को कहा था. अहमद ने उसे तुरंत उससे शादी करने के लिए मजबूर किया और कई बार उससे झगड़ा किया. गुस्से में अहमद तेजाब की बोतल लाया और प्रेमिका पर बेंगलुरु में सरक्की जंक्शन के पास तेजाब डाल दिया. हमले के बाद अहमद मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें – 92 साल पुराने रिकॉर्ड को मुंबई ने किया ध्वस्त, इस फोर्मेट में दर्ज किया क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत …

शादी को लेकर कई बार हुआ था झगड़ा

बताया जा रहा है कि अहमद उससे तुरंत शादी करना चाहता था. इसको लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ. अहमद इसी सिलसिले में शुक्रवार को युवती से मिला था. तभी अहमद ने युवती के ऊपर तेजाब फेंक दिया और फरार हो गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता के चेहरे पर चोटें आई हैं और हमले में उसकी दाहिनी आंख क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.