रायपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के घर जूते-चप्पल फेंके जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामलें में कांग्रेस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है और एफआईआर दर्ज न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

शहर कांग्रेस के नेतृत्व में मंगलवार को दर्जनों कार्यकर्ता बघेल के घर काम करने वाले कर्मचारियों को लेकर सिविल लाईन थाने पहुंचे और पुलिस प्रशासन से बघेल के घर जूते-चप्पल फेंके जाने के मामले मे एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. जिस पर पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक हफ्ते का समय मांगा.

पुलिस की यह बात सुनते ही कांग्रेसी भड़क गये. कांग्रेसियों का कहना था कि जब मंत्रियों की शिकायत पर बिना जांच के एफआईआर दर्ज की जा सकती है तो उनकी शिकायत की जांच के लिए एक हफ्ते का समय क्यों. इस दौरान कांग्रेसियों ने मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को बुधवार दोपहर 12 बजे तक का समय दिया है और चेतावनी दी है की यदि पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा.

आपको बात दे कि सीडी कांड मामले को लेकर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल के घर पर जूता-चप्पल फेंकते हुए उग्र प्रदर्शन किया था. इधर भाजयुमो ने फिर से भूपेश बघेल का पुतला फूंका है.