शिवा यादव,दोरनापाल . अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे नक्सली जब बौखलाते हैं तो वे सरकार द्वारा र्निमाण की कई चीजों को निशान बनाते हैं. इसी के तहत वे कई बार पुल पुलियों को भी निशाना बना चुके हैं जिसमें एक पुल मकरम का भी है जिसे नक्सलियों ने तबाह कर दिया था. जिसके कारण यहां के लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. बता दें कि नक्सलियों ने इस पुल को दो बार आईडी ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया था, लेकिन  जिला पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त प्रयास से इस पुलिया को महज 12 दिन में पूर्ण कर दिया गया है. जिससे अब राहगीरों का राह आसान हो गई है.

इसके बनने से अब लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. ज्ञात है कि अब कुछ ही दिनों बाद बारिश शुरू होने वाली है. ऐसे में इस पुल का र्निमाण भी बहुत जरूरी था. पुल के बन जाने से अब स्थानीय लोगों में खुशी है और उन्होंने इसके लिए सरकार की तारीफ भी की है.

इधर मामले पर जिले के एसपी अभिषेक माीणा का कहना है कि हम सबने इस लिए एक चुनौताी के रूप में लिया था. और हमें किसी भी हाल में बारिश के पहले इस काम को पूरा करना था. जिसमें हमारे जिला बल , सीआरपीएफ व ठेकेदार ने अपनी पूरी ताकत से इस कार्य को महज 12 दिनों में ही पूरा कर लिया जिससे क्षेत्र वासियो को बारिश के दिनों में दिक्कत ना हो.