बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्रेम चोपड़ा की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी. जिसके कारण वो सुर्खियों में आ गए हैं. प्रेम चोपड़ा की मौत की खबर ऐसी फैली की खुद एक्टर को इस बात पर अपना खंडन जारी करना पड़ गया. प्रेम चोपड़ा से पहले भी कई अभिनेताओं की निधन की झुठी खबर वायरल हो चुकी है.

प्रेम चोपड़ा ने सामने आकर कही ये बात

बता दें कि इस फेक न्यूज के फैलने के बाद खुद प्रेम चोपड़ा को सामने आकर सफाई देनी पड़ी. एक मीडिया हाउस से बात करते हुए प्रेम चोपड़ा ने कहा कि ‘यह दुखद नहीं तो और क्या है कि कोई गलत तरीके से मेरे निधन की खबर फैला कर खुश हो रहा है. मैं बिलकुल ठीक और स्वस्थ हूं. सुबह से मेरे बारे में जानने के लिए फोन आ रहे हैं.’

इसे भी पढ़ें – Landslide : भूस्खलन के कारण जम्मू -श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अस्थायी रूप से बंद, यात्रियों को दी गई यात्रा न करने की सलाह …

अफवाहों पर एक्टर ने जताई नाराजगी

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों के फोन सुबह से उनके पास आ चुके हैं. एक्टर ने बताया कि राकेश रोशन, ट्रेड एनालिस्ट अमोद मेहरा सहित अब तक कई लोग मेरा स्वास्थ्य जानने के लिए मुझे कॉल कर चुके हैं. उन्होंने इन अफवाहों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि चार महीने पहले जीतेंद्र के साथ भी ऐसा ही किया गया था. इस तरह की अफवाहें जल्द से जल्द बंद होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें – मानसून की किचकिच के बीच ऐसे रहें स्टाइलिश, ये हैं वो 5 तरीके जिनका रखना चाहिए खास ख्याल …

कोरोना से जंग जीत चुके हैं एक्टर

बता दें कि एक्टर प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी इस साल जनवरी में कोरोना से संक्रमित हो गए थे. हालांकि इलाज के बाद दोनों ने इस खतरनाक वायरस को मात दे दी थी. फिलहाल एक्टर पूरी तरह से स्वस्थ हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रेम चोपड़ा पुराना जमाने की कई फिल्मों में बतौर विलेन काम कर चुके हैं. अपने फिल्मी करियर में वह अब तक 380 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं.