मेडिकल कॉलेज की MBBS छात्रा से रैगिंग का मामला सामने आया है. रैगिंग का विरोध करने पर आरोपियों ने कपड़े फाड़ कर सरेआम पिटाई की. छात्रा को बाल पकड़कर घसीटा गया. बताया जा रहा है कि सीनियर MBBS छात्रा की रैगिंग कर रहे थे. सभी शराब के नशे में छात्रा की पीजी पहुंचे थे. आरोपी छात्र प्रतिष्ठित परिवारों के लड़के है. रैगिंग करने वालों में 5 आरोपी छात्र शामिल हैं. अमीरों के बच्चों की गुंडई को कालेज ने दबाए रखा. काफी मशक्कत के बाद महज मारपीट में केस दर्ज किया गया है.

सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़ में एमबीबीएस की छात्रा के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है. सीनियर छात्रों ने छात्रा को कार में खींचने की कोशिश की. बाल पकड़कर घसीटा और कपड़े भी फाड़ दिए. मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. रैगिंग करने वाले छात्र फरार हैं. सख्त कानूनों के बावजूद कॉलेजों में रैगिंग रुक नहीं रही है. नया मामला हापुड़ के सरस्वती मेडिकल कॉलेज का है. वहां रांची निवासी एक एमबीबीएस छात्रा से सीनियर छात्रों ने रैगिंग की. जब उसने विरोध किया तो सीनियर छात्रों ने सरेआम छात्रा की पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें – नवोदय विद्यालय में रैगिंगः सीनियर छात्र जूनियर से धुलवाते हैं कपड़े, पालकों ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की

बताया जा रहा है कि रांची निवासी छात्रा को विरोध करने पर हाथापाई भी कई और कार में खींचकर ले जाने की कोशिश भी की गई. छात्रा ने पुलिस को बताया कि सीनियर 5 महीने से रैगिंग कर रहे थे. मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सूचना देने के बावजूद उसकी प्रताड़ना पर रोक नहीं लगी. कोई कार्रवाई न होने से सीनियर छात्रों का हौसला और बढ़ गया. 26 अप्रैल की रात को छात्र शराब के नशे में छात्रा की पीजी पहुंच गए. इसके बाद वहां छात्रा से बदसलूकी की गई. जब छात्रा की सुनवाई मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने नहीं की, तब वह पुलिस के पास पहुंची.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक